तेनुघाट जेल के बंदी की अस्पताल में मौत

रंजीत हत्याकांड में आया था मृत कैदी औरंगजेब का नाम

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 12:47 AM

तेनुघाट.

तेनुघाट जेल के बंदी मो.औरंगज़ेब की मृत्यु बोकारो सदर अस्पताल में गुरुवार को हो गयी. इस संबंध में तेनुघाट जेल के जेलर नीरज कुमार ने बताया कि मो. औरंगजेब को प्रशासनिक आधार पर धनबाद से तेनुघाट जेल भेजा गया था. उसे आर्म्स एक्ट के एक मामले में छह साल की सजा हुई थी. उसके विरुद्ध अन्य भी मुकदमा चल रहे थे. 16 अगस्त को अचानक उसके पेट में दर्द हुआ. इलाज अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में डॉ शंभु कुमार ने किया था. उसके बाद उसे तेनुघाट जेल में अस्पताल वार्ड में रखा गया. गुरुवार की सुबह अचानक उसकी छाती में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसे अनुमंडल अस्पताल तेनुघाट भेजा गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो भेजा गया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी. इस बारे में डॉ शंभु कुमार ने बताया कि मो. औरंगज़ेब 16 अगस्त से बीमार था. इलाज चल रहा था. गुरुवार की सुबह जब अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, तब वह बेहोश था. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. ऐसा लगता है कि शायद उसे हार्ट अटैक आया हो. पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पायेगी. वासेपुर के फरार अपराधी प्रिंस खान के गुर्गा औरंगजेब पर हत्या और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. 21 अगस्त 2018 को कुसुंडा फाटक के पास झाविमो नेता रंजीत सिंह की हत्या में भी उसका नाम आया है. इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने 25 अगस्त 2018 को उसे मुंबई से गिरफ्तार किया था. इसके खिलाफ बैंकमोड़ थाना में भी कांड संख्या 239/2018 दर्ज है. इस मामले में उसे सजा हुई, जबकि नन्हें हत्या कांड 307/21 में भी औरंगजेब अभियुक्त है. उसे दिसंबर 2023 में धनबाद से तेनुघाट जेल शिफ्ट किया गया था.

औरंगजेब का ऑडियो वायरल :

औरंगजेब की मौत के बाद एक ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें औरंगजेब का अपने परिवार के साथ बात कर रहा है. वह कह रहा है कि जमादार 25 हजार रुपये मांग रहा है. कह रहा है कि जेलर व सुपरिटेंडेंट को देना है. नहीं देंगे, तो जान मार देंगे. मेरा खाना जो कैंटीन व एक और जगह से आता था, वह बंद करवा दिया है. पैसा नहीं देगा, तो बंदी से मार खिलवा कर जान मरवा देंगे जेल में, इसकी रिर्कॉर्डिंग कर लो. जेलर नीरज कुमार, जमादार धर्मेंद्र कुमार व सुपरिटेंडेंट तीनों मिलकर मेरी हत्या करवा करवाने वाले हैं. हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं कर रहा है. दूसरी ओर इस मामले में तेनुघाट के जेलर नीरज कुमार ने दूरभाष पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि औरंगजेब अंसारी के परिजनों ने जो भी आरोप लगाये हैं, वह पूरी तरह निराधार है. ऐसी कोई बात नहीं है. ऐसा जेल में नहीं होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version