टीटीपीएस में सेनेटाइजर का छिड़काव शुरू
तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) प्रबंधन ने कोरोना वायरस (कोविड 19) से बचाव को लेकर गुरुवार से प्लांट में सेनेटाइज का काम शुरू कर दिया है. थर्मल स्कैनर से बॉडी टेम्प्रेचर की जांच की जा रही है.
महुआटांड़ : तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) प्रबंधन ने कोरोना वायरस (कोविड 19) से बचाव को लेकर गुरुवार से प्लांट में सेनेटाइज का काम शुरू कर दिया है. थर्मल स्कैनर से बॉडी टेम्प्रेचर की जांच की जा रही है. जीएम घनश्याम कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी देखते हुए विभाग ने इस दिशा में वर्क ऑर्डर कर दिया है. गुरुवार को ड्यूटी में लगे वाहनों को सेनेटाइज्ड किया गया. यह कार्य लगातार जारी रहेगा. कंट्रोल रूम, कार्यस्थलसहित सभी एरिया को सेनेटाइज्ड किया जायेगा, जहां हाथों का इस्तेमाल किया जाता है. प्लांट मेन गेट पर प्रवेश के समय कर्मियों की थर्मल स्केनिंग की जायेगी.
जीएम ने बताया कि श्यामली गेस्ट हाउस, अस्पताल सहित सभी स्थानों को सेनेटाइज्ड किया जायेगा. डीजीएम एचआर अशोक प्रसाद ने बताया कि सेनेटाइजर के लिए जमशेदपुर से टीम आयी है. प्लांट में प्रवेश के समय सभी को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. सीआइएसएफ जवानों को इंफ्रारेड थर्मोमीटर से जानकारी दी गयी. मौके पर इइइ एचआर चांदमुनी मुंडा, प्रारब्ध कुमार, जयगोविंद, सीआइएसएफ के डीसी आनंद मोहन प्रसाद, इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर दीपक राठी आदि मौजूद थे. बता दें कि टीटीपीएस प्रबंधन ने सरकारी दिशा-निर्देश के तहत वर्क फ्रॉम होम को लागू किया है. इमरजेंसी होने पर स्टेशन बुलाने पर बल दिया गया. मास्क का वितरण किया गया है.