35 साल का हुआ तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन, GM अनिल शर्मा बोले- प्लांट के आगे बढ़ने में टीम वर्क की भावना अहम
jharkhand news: TTPS का 35वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. GM अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि विभिन्न चुनौतियों के बावजूद टीटीपीएस विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी है.
Jharkhand news (महुआटांड़, बोकारो) : झारखंड के बोकाराे जिला अंतर्गत ललपनिया स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन शुक्रवार (26 नवंबर, 2021) को अपना 35वां स्थापना दिवस मनाया. आज ही के दिन यानी 26 नवंबर, 1987 के दिन 420 मेगावाट क्षमता की ताप विद्युत संयंत्र तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (TTPS) की नींव पड़ी थी. तब से आज 35 वर्षों का सफर TTPS (TVNL) ने पूरा कर लिया है. शुक्रवार को 35वें स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी व सभा का आयोजन हुआ.
चुनौतियों के बावजूद टीटीपीएस विद्युत उत्पादन क्षेत्र में अग्रणी: एमडी
बिरसा मुंडा चौक में आयोजित सभा मे एमडी सह जीएम अनिल कुमार शर्मा ने टीम वर्क की भावना को प्रबल करते हुए प्लांट व निगम की बेहतरी को आगे बढ़ने को प्रेरित किया. साथ ही संविधान दिवस की भी बधाई दी. साथ ही कहा कि उत्पादन शुरू होने के 27 वर्षों में टीटीपीएस ने विद्युत उत्पादन के मामले में देश में टॉप थर्मल पावर प्लांट्स में अपनी पहचान स्थापित की है. आज भी विभिन्न चुनौतियों के बावजूद टीटीपीएस विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी है. हम एक टीम के तौर पर हर चुनौतियों को पाटते हुए आगे बढ़ रहे हैं. जो परेशानियां हैं, उसके निराकरण को बल दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बाबत जो मापदंड की व्यवस्था स्थापित करनी है. बोर्ड मीटिंग में स्वीकृत करा कर टेंडर प्रोसेस में ले आया गया है और यह द्वितीय चरण विस्तारीकरण की राह को मजबूत बनायेगा. कहा कि पहले हम राज्य के पूर्वी के हिस्से को बिजली आपूर्ति कर रहे थे. आज गोविंदपुर ट्रांसमिशन लाइन के जुड़ने से पश्चिमी हिस्से में भी काबिज है और इस प्रकार पूरे राज्य में हम बिजली आपूर्ति करने में समर्थ हैं. यह बड़ी उपलब्धि है. जल्द ही द्वितीय चरण विस्तारीकरण होने की उम्मीद भी जतायी.
निगम के एमडी सह तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन जीएम अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में अफसरों व कर्मियों ने अंबेडकर चौक से बिरसा मुंडा चौक भाया गांधी चौक तक प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान उत्साहित अफसरों व कर्मियों ने हमारी ऊर्जा, राष्ट्र की ऊर्जा, एक-दो-तीन-चार, टीवीएनएल जिंदाबाद आदि नारे लगाये. वहीं, अफसरों व कर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा भीमराव अंबेडकर, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को भी नमन किया.
इसके अलावा एमडी सह जीएम श्री शर्मा ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिकों व परियोजना से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े तमाम लोगों को 35वें स्थापना दिवस व संविधान दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दीं. प्लांट में कोर्डिनेशन मीटिंग में भी समारोह आयोजित हुआ.
इस मौके पर सीनियर विद्युत अधीक्षण अभियंता अशोक प्रसाद, आशीष शर्मा, धीरेंद्र प्रसाद, तेविमयू के महामंत्री बबूली सोरेन आदि ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन डीजीएम अशोक प्रसाद ने दिया. इस अवसर पर इएसइ नीरज कुमार, इमरोज आलम, राजीव कुमार अग्रवाल, सर्वेश प्रसाद, केडी सिंह, राजीव कुमार, बलवंत यादव, विकास कुमार, राजेंद्र राकेश, सुनील मिश्रा, दिनेश सिंह, निशांत सिन्हा, सुरेंद्र सिंह, अशोक महतो, प्रवीण प्रजापति, मनोहर प्रसाद, विश्वजीत महतो, रतनलाल मरांडी, श्रीति कुमारी, शिवनारायण मिश्रा, अजय खाखा, सौमित्र महतो, पीओ सुखदेव महतो, तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन के महामंत्री बबूली सोरेन, सचिव बुधन सोरेन, सुखराम बेसरा, प्रसादी महतो, अभिषेक कुमार आदि थे.
Also Read: बोकारो के लुगू पहाड़ में हाइडल पंप स्टोरेज प्लांट लगाने की कवायद तेज, जानें क्या होगा इसका फायदा
Posted By: Samir Ranjan.