Loading election data...

बोकारो में जंगली हाथियों का आंतक, कंडेर के कृषि फार्म में मचाया उत्पात, ‍10 लाख रुपये का नुकसान

बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड में जंगली हाथियों का आंतक देखने को मिला. दरअसल, कंडेर के 15 एकड़ में फैले कृषि फार्म में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. लगभग दस लाख रुपये का नुकसान का अनुमान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 8:30 AM

Bokaro News: 25-30 हाथियों के झुंड ने बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड़ थाना क्षेत्र के कंडेर गांव के निकट सोमवार की रात को लगभग 15 एकड़ में फैले कृषि फार्म में खूब उत्पात मचाया. लगभग दस लाख रुपये का नुकसान का अनुमान है. यह फार्म महुआटांड़ निवासी राजू महतो की पत्नी निशा रानी का है.

फार्म के प्रबंधक अशोक महतो ने बताया कि हाथियों ने कृषि उपस्कर सहित अन्य सामान नष्ट कर दिये. ड्रीप इरिगेशन का पूरा सिस्टम, घेराबंदी, टुलू पंप आदि क्षतिग्रस्त हो गये. 13 एकड़ में लगे टमाटर, बैगन, मिर्च व अन्य सब्जियों को बरबाद कर दिया. तरबूज लगाने के लिए ट्रेंच सहित डेढ़ लाख रुपये की लागत से लगाया गया बीजा को भी नष्ट कर दिया गया. महतो ने कहा कि हाथियों द्वारा किये गये नुकसान की भरपाई करना काफी मुश्किल है. बैंक का कर्ज भी है. ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथी कंडेर क्षेत्र में एक सप्ताह से डेरा डाले हुए हैं.

वन विभाग से मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी

इस संबंध में झारखंड किसान महासभा के केंद्रीय कोषाध्यक्ष आशीष कुमार शर्मा ने जिला वन पदाधिकारी से बात की और किसान को क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की. कहा कि अगर इस पर अविलंब संज्ञान नहीं लिया गया तो किसान वन विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे. वर्ष 2021 में भी हाथियों के उत्पात से इस फार्म में एक लाख रुपये का नुकसान हुआ था.

रिपोर्ट- नागेश्वर ,ललपनिया

Next Article

Exit mobile version