बोकारो: बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के पचमो पंचायत स्थित झुमरा पहाड़ की तलहटी पुरना पानी गांव में बीती रात्रि को हाथियों का झुंड पहुंचा और करीब डेढ़ दर्जन ग्रामीणों के आवास को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान घर में रखे चावल, गेहूं आदि को भी हाथी चट कर गये.
डेढ़ दर्जन ग्रामीणों का आवास हुआ क्षतिग्रस्त
दरअसल, बीते रात पन्द्रह से बीस की संख्या मे जगंली हाथियों का झुंड गांव में आ धमका था. हाथियों के गांव में प्रवेश की सूचना मिलते ही लोग हो हल्ला करने लगे और हाथियों से बचने के लिए ग्रामीण आवास से निकलकर इधर उधर भाग कर जान बचायी, जिससे गांव मे अफरा तफरी का माहोल उत्पन्न हो गया. वहीं, हाथियों के झुंड ने डेढ़ दर्जन ग्रामीणों के आवास को सहस-नहस कर दिया, साथ ही खेत में लगे धान का बीजा को भी पैर से कुचल दिया. इसकी सूचना मिलते हीं वन विभाग के कर्मचारी पुरना पानी गांव पहुंचकर क्षतिपूर्ति का जायजा लिया, साथ हीं हाथियो को भगाने का प्रयास भी किया गया.
Also Read: झारखंड नियोजन नीति 2016 : Supreme Court ने भी बताया असंवैधानिक, हाईकोर्ट के फैसले पर लगायी मुहर
ग्रामीणों ने की मुआवजा की मांग
सभी ग्रामीणों और पीड़ित परिवार के सदस्यों ने वन विभाग के अधिकारियों से जगंली हाथियो को भगाने और पीड़ित परिवारों को त्वरित मुआवजा दिलाने की मांग की है, वहीं, विधायक डॉ. लबोंदर महतो ने वन विभाग के अधिकारी से बात कर मुआवजा और पीड़ित परिवारों को त्वरित मुआवजा दिलाने की बात कही. इसके साथ हीं हाथियों को भगाने के लिए ठोस पहल करने को कहा है.
पीड़ित परवारों से मिले थाना प्रभारी
जिन ग्रामीणों के आवास को हाथियों ने क्षतिग्रस्त किया है उनके नाम झरी गंझू, सुरेश गंझू,सुरज गंझू,बिशू गंझू,कार्तिक गंझू, पुरूषोतम महतो,ढेना गंझू,प्रभू गंझू, सहजनाथ गंझू,नरेश महतो,राजेश गंझू, मोहन गंझू,दिनेश महतो,सुनिल महतो के नाम है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित पंचायत प्रतिनिधि मिले पीड़ित परवारों से मिले हैं.
रिपोर्ट: नागेश्वर