बोकारो. कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में गुरुवार को विश्व थैलेसीमिया दिवस का आयोजन किया गया. उद्घाटन सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, डॉ कामख्या, डीडीएम कुमारी कंचन, डीपीएम पीके सिन्हा, एपीडेमोलॉजिस्ट सह अस्पताल प्रबंधक पवन श्रीवास्तव, आयुष्मान डीपीसी अभिजीत बनर्जी ने संयुक्त रूप से किया. डॉ कुमार ने कहा कि थैलेसीमिया आनुवंशिक समस्या है. थैलेसीमिया शरीर में हीमोग्लोबिन निर्माण प्रक्रिया को कठिन जटिल बना देती है. जो रक्त में ऑक्सीजन ले जाने के लिए पर्याप्त प्रोटिन की समस्या पैदा करती है. थैलेसीमिया पीड़ितों को बीमारी माता-पिता से मिलती है. डॉ कुमार ने कहा कि वर्ष 2024 में हम थैलेसीमिया दिवस को ‘जीवन को सशक्त बनाना, प्रगति को अपनाना : सभी के लिए समान और सुलभ थैलेसीमिया उपचार’ विषय पर मना रहे है. इससे पूर्व अस्पताल परिवार की ओर से परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. आमलोगों से वोट देने की अपील की गयी. अस्पताल आनेवालों को मतदान की शक्ति के बारे में बताया गया. मौके पर स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है