भाजपा ने स्थापना दिवस पर बांटा अनाज
फुसरो : भाजपा का 40 वां स्थापना दिवस सोमवार को करगली गेट स्थित पार्टी कार्यालय में मनाया गया. जिलाध्यक्ष विनोद महतो ने पार्टी का झंडा फहराया. कहा कि आसपास के कई लोगों के बीच अनाज का वितरण किया गया, ताकि कोई गरीब भूखा ना रहें. मौके पर धनेश्वर महतो, उमा शंकर महतो, श्याम सुंदर, सुरेश […]
फुसरो : भाजपा का 40 वां स्थापना दिवस सोमवार को करगली गेट स्थित पार्टी कार्यालय में मनाया गया. जिलाध्यक्ष विनोद महतो ने पार्टी का झंडा फहराया. कहा कि आसपास के कई लोगों के बीच अनाज का वितरण किया गया, ताकि कोई गरीब भूखा ना रहें. मौके पर धनेश्वर महतो, उमा शंकर महतो, श्याम सुंदर, सुरेश कुमार, बीरू विश्वकर्मा, श्याम भारती, लाल सिंह आदि मौजूद थे. इधर प्रभात मंडल समाजिक संस्था बेरमो की ओर से जवाहर नगर में लगभग 200 सौ गरीब व असहाय महिला-पुरूषों के बीच भोजन, साबुन एवं मास्क का वितरण किया. मौके पर शिक्षक हीरामणि राम, राजेंद्र कुमार व असिम सेन गुप्ता, रतल लाल, शशि भूषण श्रीवास्तव, शंकर चक्रवर्ती, चंदन चक्रवर्ती, दीपक कुमार सिन्हा, जोसेफ तिग्गा, कौशलेंद्र सिंह, चंदन बनर्जी, तरूण चक्रवर्ती, आदि मौजूद थे.