Loading election data...

कोई मतदाता छूटे नहीं का बनाया है लक्ष्य, आपकी पूर्ण सहभागिता जरूरी : एएमसी

सरकारी कार्यालयों, निजी संस्थानों में वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 11:25 PM

बोकारो. लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विजया जाधव के निर्देश पर स्वीप कोषांग की ओर से जिले के आठ दर्जन से ज्यादा सरकारी कार्यालयों, निजी संस्थानों में वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक शुक्रवार को हुई. इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कंपनी में कार्यरत अधिकारियों – कर्मियों को 25 मई को मतदान दिवस के दिन वोट करने एवं छूटे हुए अधिकारी–कर्मियों जिनका अभी भी मतदाता सूची में नाम नहीं है. उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज करने को लेकर फार्म छह भरकर संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को जमा करने को कहा गया. मौके पर वोटर हेल्प लाइन ऐप भी डाउनलोड कराया गया. बोकारो स्टील सिटी के एचआरडी सभागार में वोटर अवेयरनेस फोरम फोरम की बैठक हुई, जिसमें स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 देश का महापर्व में शामिल होने से कोई मतदाता छूटे नहीं… इसको लक्ष्य बनाकर जिला प्रशासन काम कर रहा है. इसे सफल बनाने में आप सभी की सहभागिता जरूरी है. इसी दिशा में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन सभी सरकारी कार्यालयों निजी संस्थानों में किया गया है, ताकि कार्यालयों एवं संस्थानों में काम करने वाले अधिकारी-कर्मी एवं उनके परिजन शत-प्रतिशत अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. छूटे हुए लोगों-कर्मियों को फार्म 06 भराएं. बोकारो विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि शहरी मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है, जिसमें बीएस सिटी क्षेत्र भी शामिल है. कहा कि लोकतंत्र का हमारे जीवन में क्या महत्व है. इसे बताने की आवश्यकता नहीं है. हमारा देश भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. लोकतंत्र तभी सफल होगा सब हम सभी की भागीदारी होगी. मतदान के माध्यम से ही हम लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता अपने मतदान के अधिकार से वंचित नहीं रहें. इसलिए पोस्टल बैलेट एवं अन्य व्यवस्था की गई है. उन्होंने शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने का आह्वान किया. स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रभाष दत्ता ने वोटर एवरनेस फोरम गठन के पीछे के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया. उन्होंने मतदाता सूची में नाम दर्ज करने को लेकर वोटर हेल्पलाइन ऐप की विस्तृत जानकारी दी. सभी कर्मियों को एप डाउन लोड करवाया. उन्होंने शहरी उदासीनता के कारण मतदान प्रतिशत कम होने की बात कहीं. इस बार सभी को शहरी उदासीनता से बाहर निकल मतदान करना है. उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होने वाले एएमएफ की जानकारी दी. दिव्यांगजन एवं 85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट मतदान के संबंध में बताया. बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद ने सभी अधिकारियों कर्मियों एवं उन्के परिजनों को मतदान दिवस के दिन मतदान करने की अपील की. कहा कि वह जिला प्रशासन के हर प्रयास के साथ है, मतदाता जागरूकता को लेकर बीएसएल सभी कार्य को करेगी. पदाधिकारियों की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता रथ को भी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. स्वीप के वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त ने सभी को मतदाता प्रतिज्ञा दिलायी. कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी ने उक्त बातों को दोहराया. मौके पर सीजीएम पीएंडए हरी मोहन झा, स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह सीएसआर नोडल शक्ति कुमार, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सत्यबाला सिन्हा, स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत बीएसएल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version