डीइओ, सचिव व कॉलेज की प्राचार्या पर लगाया गया आरोप निराधार : प्रो माया राय
स्वामी सहजानंद इंटर कॉलेज कॉलेज की प्राचार्या व कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि का पत्रकार सम्मेलन
चास. जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो और उनके सहायक पर कांग्रेस नेता मृत्युंजय शर्मा द्वारा लगाया गया आरोप निराधार व गलत है. श्री शर्मा ये सब दुर्भावना से प्रेरित होकर और बदले की भावना से कर रहे है. ये कहना है स्वामी सहजानंद इंटर कॉलेज कॉलेज की प्राचार्या प्रो माया राय का. वह गुरुवार को कॉलेज परिसर में प्रेस को संबोधित कर रही थीं. कहा कि श्री शर्मा 2014 से स्वामी सहजानंद इंटर कॉलेज के शासी निकाय के सचिव पद पर रहते हुए गलत तरीके से कॉलेज में नियुक्तियां की. कॉलेज का वित्तीय दोहन किया. कार्यवाही पुस्तिका में स्वयं स्थाई दान दाता बनने के लिए छेड़-छाड़ किया. अनुमंडल पदाधिकारी चास की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की कमेटी बनाकर उनके ऊपर लगे आरोपों की जांच की गयी. आरोपों की पुष्टि होने पर शासी निकाय व अनुमंडल पदाधिकारी चास के आदेशानुसार चास थाना में श्री शर्मा के विरोध प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं.
शिक्षक 2005 से पहले से नियुक्त, उस समय बीएड अनिवार्य नहीं था
कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि प्रो अशोक सिंह ने कहा कि मृत्युंजय शर्मा द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो, शासी निकाय के सचिव व स्वामी सहजानंद कॉलेज के प्राचार्य पर सरकारी निर्देशों का उल्लंघन कर राशि की बंदरबाट करने का लगाया गया आरोप बिल्कुल गलत है. कहा कि श्री शर्मा ने कॉलेज में बीएड शिक्षक नहीं होने का भी आरोप लगाया है. लेकिन, कॉलेज में सभी शिक्षक 2005 से पहले से नियुक्त है. उस समय बीएड अनिवार्य नहीं था. वर्तमान में कॉलेज में एक बीएड शिक्षक कार्यरत है. कहा कि श्री शर्मा द्वारा शिक्षको को अनुदान राशि देने का आरोप भी गलत है. उन्होंने अपने सचिव रहते हुए शिक्षकों को अनुदान राशि दी थी. कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो द्वारा महाविद्यालय का सभी काम सभी नियमों का पालन करते हुए किया गया है.इस संबंध में कांग्रेस नेता मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार ने आदेश दिया है कि 2021 के बाद इंटर कॉलेज में किसी भी परिस्थिति में अप्रशिक्षित शिक्षक को अनुदान राशि का भुगतान नहीं करना है. सरकारी नियम के विरोध जाकर अनुदान राशि का भुगतान किया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है. सभी दोषी पर करवाई होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है