जैविक उद्यान के जानवर महसूस कर रहे ठंडा-ठंडा, कूल-कूल
जैविक उद्यान में वन्य प्राणियों को गर्मी से बचाने का जतन शुरू
सुनील तिवारी, बोकारो, तेंदुआ व भालू के बाड़े में एयर कूलर और दीवार पंखा…भालू व दरियाई घोड़े के बाड़े में पानी से भरे तालाब…तेंदुआ, भालू व दरियाई घोड़े के बाड़े के फर्श पर दिन में दो बार पानी का छिड़काव…बोकारो के सेक्टर चार स्थित जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान के जानवर ठंडा-ठंडा, कूल-कूल महसूस कर रहे है. बोकारो में भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा 43 के पार चला गया है. भीषण गर्मी को देखते हुए जैविक उद्यान में जानवरों के लिए खास इंतजाम किया गया है, ताकि गर्मी में ठंडक का अहसास हो. इन दिनों तपती गर्मी से आम लोगों की हालत खराब हो रही है. वन्य प्राणी भी गर्मी से प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में जैविक उद्यान में वन्य प्रणियों को गर्मी से बचाने का जतन शुरू हो गया है.
भालू-बंदर को खीरा, ककड़ी, तरबूज…शाकाहारी को खाने में गुड़
जैविक उद्यान में इन दिनों सुबह-सुबह पशु/पक्षियों को भोजन कराया जा रहा है, ताकि खाली पेट रहने के कारण उनको लू ना मारे. सभी जानवरों को खाने में पानी वाला फल दिया जा रहा है. भालू-बंदर को खीरा, ककड़ी, तरबूज आदि दिये जा रहे है. उद्यान के शाकाहारी जानवरों को खाने में गुड़ दिया जा रहा है.