आंगनबाड़ी के लाभुकों को इस माह सिर्फ चावल ही मिलेगा
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल सहित बेरमो प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को इस माह टीएचआर में सिर्फ चावल ही मिलेगा. आंगनबाड़ी केंद्रों को आपूर्तिकर्ता जेएसएलपीएस के माध्यम से सिर्फ चावल ही उपलब्ध कराया गया है. गोविंदपुर की तीन पंचायतों ए, बी, एफ और अरमो के आंगनबाड़ी केंद्रों को शनिवार को […]
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल सहित बेरमो प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को इस माह टीएचआर में सिर्फ चावल ही मिलेगा. आंगनबाड़ी केंद्रों को आपूर्तिकर्ता जेएसएलपीएस के माध्यम से सिर्फ चावल ही उपलब्ध कराया गया है. गोविंदपुर की तीन पंचायतों ए, बी, एफ और अरमो के आंगनबाड़ी केंद्रों को शनिवार को चावल की आपूर्ति कर दी गयी है. कोरोना के लॉकडाउन को लेकर सभी केंद्र बंद है. सेविका द्वारा लाभुकों के घर जाकर चावल का वितरण किया जायेगा.
ज्ञात हो कि आंगनबाड़ी के लाभुकों को टेक होम राशन (टीएचआर) के तहत चावल, दाल, बादाम, गुड़, आलू आदि का वितरण पहले किया जा रहा था. क्या कहते हैं प्रभारी सीडीपीओ इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी सीडीपीओ सह बेरमो सीओ मनोज कुमार ने बताया कि जिला से जेएसएलपीएस के द्वारा सिर्फ चावल का आवंटन सभी केंद्रों के लिए किया गया है़ जिला को जब इससे अवगत करवाया गया तो वहां से कहा गया कि जेएसएलपीएस द्वारा दाल, आलू सहित अन्य सामग्री की खरीदारी नहीं किये जाने के कारण केंद्रों को आवंटन नहीं दिया जा सका है़ अत: सेविका उपलब्ध कराये चावल को प्राप्त कर कर लाभुकों के बीच बीच सुनिश्चित करें. कोरोना वायरस के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन सुनिश्चित करेंगे.