Bokaro News : 13 दिन बाद भी मलयेशिया से नहीं लाया जा सका शव
Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत कर्रीखूर्द पंचायत के कर्री गांव के प्रवासी मजदूर जगदीश महतो की मौत मलयेशिया में करंट लगने से 13 दिन पहले हो गयी थी. लेकिन अभी तक शव नहीं लाया जा सका है.
ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत कर्रीखूर्द पंचायत के कर्री गांव के प्रवासी मजदूर जगदीश महतो की मौत मलयेशिया में करंट लगने से 13 दिन पहले हो गयी थी. लेकिन अभी तक शव नहीं लाया जा सका है. जेकेएलएम नेत्री पूजा महतो के दबाव के बाद शनिवार को एजेंसी द्वारा मृतक के परिवार को 24 लाख 47 हजार रुपया मुआवजा दिया गया. साथ ही शव को लाने के लिए प्रक्रिया की जा रही है. संभवत है कि एक-दो दिन में शव लाया जायेगा. मृतक के भाई ने कहा कि शव लाने को लेकर तेनुघाट न्यायालय में शपथ पत्र बना कर मलयेशिया भेज दिया गया है. मालूम हो कि मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने भी शव लाने को लेकर सरकार के अलावा श्रम विभाग से बात की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है