14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुसरो युवा व्यवसायी संघ के संरक्षक का शव कुएं में मिला

फुसरो युवा व्यवसायी संघ के संरक्षक का शव कुएं में मिला

फुसरो. फुसरो के चर्चित व्यवसायी और युवा व्यवसायी संघ के संरक्षक 56 वर्षीय दिलीप गोयल का शव संदेहास्पद स्थिति में सोमवार को कुएं से मिला. शव बेरमो थाना क्षेत्र के पुराना बीडीओ ऑफिस फुसरो के शिव मंदिर के पास के कुएं में था. बताया जाता है कि निधन से पूर्व दिलीप गोयल ने मंदिर में पूजा की थी. उनकी कार (जेएच 01बीजी 3323) घटनास्थल से 50 मीटर दूर सड़क किनारे खड़ी मिली. गोयल मारवाड़ी समाज से भी जुड़े थे. घटना की जानकारी मिलने पर बेरमो पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कुएं से शव निकाल कर अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो ले गयी. बाद में पोस्टमार्टम के लिए शव चास भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का दाह संस्कार हिंदुस्तान पुल फुसरो में किया. निधन की सूचना मिलने पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, पूर्व विधायक योगेश महतो बाटुल, भाजपा नेता विक्रम पांडेय समेत कई नेता व लोग उनके घर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया. पारिवारिक मामले में कुछ दिनों से चल रहे थे तनाव में : निधन के बाद युवा व्यवसायी संघ की अपील पर फुसरो बाजार के अधिकतर व्यवसायियों ने शोक में स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं. इस बीच, परिजनों के अनुसार दिलीप गोयल अहले सुबह घर से कार लेकर निकले थे. वह पारिवारिक मामले को लेकर कुछ दिनों से तनाव में चल रहे थे. हालांकि घटना कैसे घटी, यह स्पष्ट नहीं है. परिजनों के अनुसार, शव देख कर मामला संदेहास्पद लग रहा है. परिवार में पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री और अन्य हैं. दिलीप गोयल पांच भाइयों में चौथे स्थान पर थे. वर्षों से परिवार के साथ करगली बाजार में रह रहे थे. हाल के दिनों में नया रोड फुसरो एसबीआइ बैंक के पीछे नया मकान बनाया था. कुछ माह से परिवार के साथ नये मकान में ही रह रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें