BOKARO NEWS : नौ दिनों से लापता मजदूर का शव अस्पताल में मिला

BOKARO NEWS :गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुटे पंचायत के जमुआ बेड़ा निवासी 32 वर्षीय संझला मांझी का शव सदर अस्पताल हजारीबाग में मिला. वह 11 सितंबर से लापता था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 11:50 PM
an image

ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुटे पंचायत के जमुआ बेड़ा निवासी 32 वर्षीय संझला मांझी का शव सदर अस्पताल हजारीबाग में मिला. वह 11 सितंबर से लापता था. वह कोनार डैम में एलएंडटी कंपनी में एक ठेकेदार के अंदर काम करता था. जानकारी के अनुसार 11 सितंबर की शाम को साइकिल से बनासो जा रहा था. घर मुर्गी मोड़ के पास एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों ने उसे विष्णुगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. विष्णुगढ़ थाना की पुलिस ने 19 सितंबर को संझला मांझी के परिवार को सूचना एक अज्ञात व्यक्ति के दुर्घटना में घायल होने की सूचना दी. इसके बाद परिवार के सदस्य सदर अस्पताल विष्णुगढ़ पहुंचे और मृतक की पहचान की.

इधर, शुक्रवार की सुबह चुटे मुखिया रियाज अंसारी के नेतृत्व में गांव वाले और परिवार के लोग कोनार डैम पहुंचे और कंपनी के ठेकेदार से मुआवजा की मांग की. ग्रामीणों के दबाव के बाद संवेदक ने तीन लाख 60 हजार रुपया बतौर मुआवजा देने पर सहमति जतायी. इसमें से फिलहाल 10 हजार रुपये नगद दिये. बाकी पैसे एक दिन के बाद देने की बात कही. इसके अलावा जब तक यहां काम चलेगा, तब तक परिवार को रोजगार में मिलने वाली राशि का भुगतान किया जायेगा. मौके पर पंसस अजय रविदास, लालमोहन दास भोगता उपस्थित थे. संझला मांझी के चार पुत्री व एक पुत्र हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version