Bokaro News : फुसरो की बंद खदान में मिला मजदूर का शव

Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच नंबर धौड़ा के पास सीसीएल की बंद खदान में बुधवार को एक व्यक्ति का शव मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:57 PM

फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच नंबर धौड़ा के पास सीसीएन की बंद खदान में बुधवार को एक व्यक्ति का शव मिला. सूचना पाकर बेरमो थाना के एएसआइ कालीचरण सुंडी दलबल के साथ पहुंचे. जांच के दौरान मृतक की पहचान पांच नंबर धौड़ा के सुभाष रविदास के 36 वर्षीय पुत्र मिथुन रविदास के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि मिथुन दोपहर 12 बजे नहाने के लिए खदान गया था. नहाने के दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह खदान में डूबने लगा. पास में नहा रहे लोगों ने खदान में कूद कर उसकी जान बचायी. कुछ देर बाद वह पुनः सामान्य अवस्था में आ गया और वह नहाने लगा था. दो घंटे बाद खदान में उसका शव मिला. मिथुन दिहाड़ी मजदूरी करता था. उसकी पत्नी चार माह से बिहार स्थित मायके में है. उसका पांच वर्ष व तीन वर्ष की दो बेटी है. पुलिस ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है. खबर लिखे जाने तक शव पुलिस शव खदान से निकलवाने का प्रयास कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version