Bokaro News : चीरा चास में मिला इस्पातकर्मी का शव

Bokaro News : सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के चीरा चास पांडे पुल के निकट सोमवार की सुबह एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. युवक की पहचान सेक्टर 4 जी आवास संख्या 3253 के 35 वर्षीय इस्पातकर्मी अभिषेक कुमार के रूप में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 12:15 AM

बोकारो. सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के चीरा चास पांडे पुल के निकट सोमवार की सुबह एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. युवक की पहचान सेक्टर 4 जी आवास संख्या 3253 के 35 वर्षीय इस्पातकर्मी अभिषेक कुमार के रूप में हुई. शव को एसआइ पप्पू कुमार कैंप दो स्थित सदर अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने अभिषेक कुमार को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी को चिकित्सक पर भरोसा नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस शव को बोकारो जनरल अस्पताल ले गय. पत्नी के मांग पर शव को फिलहाल बोकारो जेनरल अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है. अन्य परिजनों के आने पर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

अनुकंपा के आधार पर मिली थी नौकरी

जानकारी के अनुसार सेक्टर 6 थाना को सोमवार की सुबह चीरा चास पांडे पुल के समीप रहने वालों ने एक युवक के शव होने की सूचना दूरभाष पर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची. उसके पैकेट से एक कार्ड मिला जिस पर अभिषेक कुमार, सेक्टर 4जी, आवास संख्या 3253 अंकित था. इस आधार पर पुलिस आवास धारी से संपर्क किया घटनास्थल पर मृतक की पत्नी व ससुर दोनों पहुंचे. दोनों ने युवक की पहचान अभिषेक के रूप में की. बताया कि युवक के पिता की मौत होने के बाद अनुकंपा के आधार पर 2014 में अभिषेक की नौकरी बोकारो इस्पात संयंत्र में लगी थी. मृतक शराब पिया करता था. मृतक की मां चीरा चास में रहती थी, जबकि मृतक पत्नी के साथ सेक्टर 4जी में रहता था. पैदल सेक्टर 4जी से चीरा चास व चीरा चास से सेक्टर 4जी आया – जाया करता था. रविवार को भी सेक्टर 4जी घर से निकल कर चीरा चास मां के घर आया था. इसके बाद घर वापस नहीं लौटा. सेक्टर 6 पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version