गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र में बेरमो सिम सीआइएसएफ कैंप के समीप पुलिया के नीचे शुक्रवार की शाम को तीन नंबर तांती धौड़ा निवासी प्रदीप कुमार तांती (49 वर्ष) का शव मिला. कई जगह चोट के निशान थे. उनकी बाइक (जेएच 02 जी 9439) भी वही गिरी हुई मिली. मृतक के पुत्र दीपांकर ने बताया कि उनके पिता एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. बुधवार की रात नौ बजे घर से बाइक लेकर निकले थे. सुबह तक नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की. शुक्रवार को मां लक्ष्मी देवी ने थाना में सनहा दर्ज कराया था. इधर, शुक्रवार की शाम में किसी बच्चे ने पुलिया के समीप बेर तोड़ने के क्रम में शव देखा तो हल्ला किया. पहचान के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. गांधीनगर थाना प्रभारी पिंटू महथा व एएसआइ श्रीकांत दरवे जवानों के साथ पहुंचे और लगभग 50 फीट नीचे से रस्सी के सहारे शव को बाहर निकाला. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री सदस्य संतोष कुमार महतो, गंगाराम, सूरज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि टीपू महतो आदि थे. थाना प्रभारी ने कहा कि पहली दृष्टि में यह दुर्घटना का मामला लगता है. शव को ढोरी केंद्रीय अस्पताल के मर्चरी में रखवाया गया है. सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है