फुसरो. पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगवाली उत्तरी पंचायत के टुंगरीकुल्ही निवासी राजन कुमार की नौ साल की बेटी नैना कुमारी का शव मंगलवार को पिछरी धधकीडीह स्थित तेनु-बोकारो नहर के फॉल में फंसा हुआ मिला. बच्ची शनिवार की दोपहर से लापता थी. मंगलवार को स्थानीय लोगों ने नहर में नहाने के क्रम में शव देखा. इसके बाद लोगों की भीड़ लग गयी. सूचना पाकर पेटरवार थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा दलबल के साथ पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया. शव की हालत खराब थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को तेनुघाट अस्पताल भेज दिया. विदित हो कि बच्ची के लापता होने के संबंध में परिजनों ने लिखित सूचना पेटरवार थाना में दी थी. रविवार को थाना प्रभारी ने अंगवाली पहुंच कर तहकीकात की थी. संदेह के आधार पर दूसरे मुहल्ले के युवक ज्ञान कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. घटना को लेकर ग्रामीण महिलाओं के बीच कई तरह की चर्चा है. लोगों को संदेह है कि बगल के मुहल्ले के एक युवक ने बच्ची को अपहरण कर इस घटना काे अंजाम दिया है. बच्ची के पिता राजन कुमार दैनिक मजदूर है. उसकी मां कौशल विकास कार्य का प्रशिक्षण प्राप्त करने चेन्नई गयी हुई है. बच्ची ननिहाल पेटरवार के चरगी में रहती थी और दो-तीन माह पूर्व अपने घर अंगवाली गयी थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर अंगवाली उत्तरी मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, संदीप मिश्रा, वार्ड सदस्य रोकी कुमार, काशी कुमार, चंदन कुमार, अमित मिश्रा, पवन नायक, पवन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कुछ कहा जा सकता है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है