जरूरतमंदों की मदद को आगे आया विहंगम योग संस्थान

बोकारो थर्मल : विहंगम योग संस्थान की बोकारो थर्मल शाखा ने मंगलवार को आम नागरिक एवं दिहाड़ी मजदूरों तथा जरूरतमंद लोगों की मदद की. इसके तहत संस्थान ने स्थानीय एचएमटी कॉलोनी के समीप की झोपड़पट्टी तथा रेलवे गेट के समीप की झोपड़पट्टी के राशन कार्ड से वंचित लोगों को सूखा राशन दिया. संस्थान के केपी […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2020 1:07 AM

बोकारो थर्मल : विहंगम योग संस्थान की बोकारो थर्मल शाखा ने मंगलवार को आम नागरिक एवं दिहाड़ी मजदूरों तथा जरूरतमंद लोगों की मदद की. इसके तहत संस्थान ने स्थानीय एचएमटी कॉलोनी के समीप की झोपड़पट्टी तथा रेलवे गेट के समीप की झोपड़पट्टी के राशन कार्ड से वंचित लोगों को सूखा राशन दिया. संस्थान के केपी सिंह ने कहा कि देश भर में संस्थान की 130 शाखाएं हैं और सभी इस संकट से उबरने के प्रयास में शामिल हैं. मौके पर गोविंदपुर सी पंचायत के समिति सदस्य संजय सिंह, संस्थान के आनंद केसरी, राजकुमार लाल दास, परमेश्वर नायक, मनोज कुमार साव, मधु खत्री क्षत्री, मंटू गुप्ता सहित विहंगम योग संस्थान के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version