चंद्रपुरा में तेज बारिश से हॉस्टल की चहारदीवारी गिरी

चंद्रपुरा में तेज बारिश से हॉस्टल की चहारदीवारी गिरी

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 11:01 PM

चंद्रपुरा.

चंद्रपुरा क्षेत्र में सोमवार की रात को आंंधी-पानी से काफी नुकसान हुआ है. झरनाडीह स्थित डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान के हॉस्टल कैंपस की 50 मीटर लंबी चहारदीवारी गिर गयी. तेज बारिश के कारण आसपास के जंगलों से बह कर कंकड़-पत्थर का ढेर सड़कों पर आ गया. सुबह झरनाडीह में इस तरह का नजारा देख लोग अवाक रह गये. लोगों को आवागमन में भी परेशानी हुई. बाद में डीवीसी प्रबंधन ने इसे साफ कराया.

तेनुघाट डैम के चार गेट से छोड़ा जा रहा पानी

तेनुघाट

. तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ जाने के कारण मंगलवार को दो और रेडियल गेट (ऊपरी फाटक) खोल दिये गये. पांच-छह दिनों से दो गेट खुले हुए हैं. मंगलवार को चारों गेट डेढ़-डेढ़ मीटर पर खुले थे और लगभग 15144 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड डिस्चार्ज हो रहा है. इससे डैम का जलस्तर लगभग 850.60 फीट हो गया है. तेनुघाट डैम के सहायक अभियंता मंगल कुमार देव ने बताया कि बारिश के कारण डैम का जल स्तर बढ़ गया है और इसकी वजह से चार गेट खोले गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version