जर्जर है उपकोषागार कार्यालय भवन, भीग रहे दस्तावेज
जर्जर है उपकोषागार कार्यालय भवन, भीग रहे दस्तावेज
तेनुघाट.
अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित वित्त विभाग का उपकोषागार कार्यालय भवन जर्जर है. लगभग 40 साल पुराने इस भवन के हर कमरे में दीवार और छत से बरसात में पानी का रिसाव का रिसाव हो रहा है. दस्तावेज भीग गये हैं. कोई ऐसा कमरा नहीं है, जहां दस्तावेज सुरक्षित रखा जा सके. स्टोर रूम, कंप्यूटर रूम और कर्मचारियों या पदाधिकारी के कमरों का यही हाल है. जर्जर छत के कारण हमेशा भय बना रहता है. कर्मचारी कहते हैं कि अब हेलमेट पहन कर काम करना पड़ेगा. पांच वर्ष पूर्व छिटपुट मरम्मत करायी गयी थी, पर अब स्थिति जस की तस हो गयी है.उप कोषागार पदाधिकारी संजय विनीत होरो ने कहा कि कई बार वरीय अधिकारी को जर्जर भवन के बारे में पत्राचार किया गया है. हेड क्वार्टर वित्त विभाग रांची को भी पत्राचार कर नया भवन बनाये जाने की मांग की गयी है. अनुमंडल के सातों प्रखंड के सरकारी, गैर सरकारी संस्था व संवेदकों का भुगतान इस कार्यालय होता है. पानी टपकने के वजह से सारी फाइलें खराब हो रही हैं. कई पुराने दस्तावेज भीग गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है