Bokaro News : सार्वजनिक क्षेत्र को बर्बाद करने पर तुली हुई है केंद्र सरकार

Bokaro News : भंडारीदह दामोदर तट पर हुआ एटक ढोरी एरिया का शाखा सम्मेलन में बोले लखनलाल

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 12:59 AM

Bokaro News : यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन (एटक) का ढोरी एरिया का शाखा सम्मेलन भंडारीदह स्थित दामोदर नदी तट पर बुधवार को हुआ. मौके पर मुख्य रूप से सीसीएल तारमी शाखा की नयी कमेटी का गठन किया. शुरुआत पार्टी के झंडोत्तोलन व शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर की गयी. अध्यक्षता रामचंद्र मांझी ने की. समारोह में सीसीएल तारमी शाखा के कई अन्य श्रमिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों व मजदूरों ने एटक में आस्था व्यक्त करते हुए शामिल होने की घोषणा की. सम्मेलन में मुख्य अतिथि जेबीसीसीआइ सदस्य सह यूनियन झारखंड प्रदेश एटक के कार्यकारी अध्यक्ष लखनलाल महतो ने कहा कि आज केंद्र सरकार मजदूरों एवं सार्वजनिक क्षेत्र को बर्बाद करने पर तुली हुई है. सभी तरह के सार्वजनिक क्षेत्र को देश के मात्र दो पूंजीपतियों के हवाले किए जा रहे हैं. कोल इंडिया को कमजोर किया जा रहा है. पहले आउट सोर्सिंग शुरू हुई और आज एमडीओ मोड, कॉमर्शियल माइनिंग, रेवेन्यू शेयरिंग में खदानों को दिया जा रहा है. वहीं सीसीएल बीएंडके अध्यक्ष सुजीत कुमार घोष ने कहा कि जो भी पब्लिक सेक्टर था, उसे बेचा जा रहा है. प्राइवेट कंपनियां व कल-कारखाने व कोयला खदानें चलायेगी. मजदूरों पर हमले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे है. जबकि ढोरी एरिया अध्यक्ष जवाहरलाल यादव व सचिव भीम महतो ने कहा कि कोयला मजदूरों को आनेवाले समय में एकजुट रहने की जरूरत है. तारमी शाखा अध्यक्ष बुटल महतो व यूनियन नेता जितेंद्र दुबे आदि ने कहा कि धीरे-धीरे निजीकरण का दौर चारपहिया वाहनों से प्रारंभ हुआ. तब प्रबंधन ने सबसे पहले एंबुलेंस को निजी हाथों में दिया. अब सभी खदानों को दिया जाने लगा. इस अवसर पर पंसस रवींद्र गिरि, रामचंद्र मांझी, सीतीराम धोबी, सीताराम महतो, बासुदेव महतो, अघनु महतो, गुलेश्वर महतो, शिव नारायण महतो, कमल महतो, नरेश कुमार महतो, कमलेश यादव,राजेंद्र सिंह, दग्विजिय महतो, मनीलाल तुरी, महेश नाहक, संतोष कुमार महतो, बैजनाथ महतो सहित दर्जनों कोयला मजदूर उपस्थित थे.

एटक की तारमी शाखा की नयी कमेटी गठित :

सीसीएल तारमी शाखा की नयी शाखा कमेटी गठित की गयी. इसमें अन्य कई श्रमिक संगठनों से कोयला मजदूरों ने एटक में शामिल होने की घोषणा की. यहां गठित नयी शाखा कमेटी में अध्यक्ष रामनारायण महतो, कार्यकारी अध्यक्ष शंकर ठाकुर, उपाध्यक्ष मनीलाल तुरी, सचिव बुटल महतो, सहायक सचिव नरेश महतो, मुन्ना लोहार, कोषाध्यक्ष सीताराम महतो, सदस्य में सोहन महतो, राजेंद्र सिंह, कन्हाई महतो, धतुर सिंह, शनिचरवां उरांव, बुधन महतो, अनंतलाल गिरि, लटन महतो, धनकिशोर मुंडा, बुधन साव, जीरा कुमारी, रितु महतो, जाया देवी, परमेश्वर महतो आदि शामिल किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version