घरों में सुरक्षित रहने से ही टूटेगा वायरस का चेन

प्रमोद पाठक, चंद्रपुरा : वैश्विक महामारी घोषित ‘कोरोना वायरस’ का चेन घरों में सुरक्षित रहने से ही टूटेगा. इसके लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बेहद जरूरी है. पूरे विश्व में इस उपाय को आजमाया जा रहा है. ऐसे में सभी के लिए यह जरूरी हो गया है […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 5:23 AM

प्रमोद पाठक, चंद्रपुरा : वैश्विक महामारी घोषित ‘कोरोना वायरस’ का चेन घरों में सुरक्षित रहने से ही टूटेगा. इसके लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बेहद जरूरी है. पूरे विश्व में इस उपाय को आजमाया जा रहा है. ऐसे में सभी के लिए यह जरूरी हो गया है कि हम सरकार और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. इस मुद्दे पर चंद्रपुरा के प्रबुद्ध लोगों की राय. कोरोना एक खतरनाक वायरस है. इससे बचाव के लिये लॉकडाउन का पालन आवश्यक है़

हर व्यक्ति यदि चाह ले कि नियमों को नहीं तोड़ना है तो इस वायरस के चेन को तोड़ा जा सकता है़ आज पूरा विश्व कोरोना वायरस से बचाव के उपाय खोजने में लगा है. ऐसे में हम अपने घरों में रह कर कोरोना से जीत सकते हैं. अनुग्रह नारायण सिंह, चंद्रपुरापूरी दुनिया के साथ भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इस वायरस के बचने के लिए लॉकडाउन का पालन बेहद जरूरी है.

इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. मास्क पहनना भी बहुत जरूरी है. संतोष भगत, चंद्रपुरापूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से जानमाल को नुकसान हो रहा है. हमारा देश भी इस संक्रमण से जूझ रहा है. ऐसे में अगर हम जागरूक नहीं हुए तो स्थिति और खराब सकती है. इसलिए सभी लोगों को सरकार के गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. घर पर सुरक्षित रहना चाहिए.

जसविंदर सिंह, चंद्रपुरा इस महामारी के प्रकोप से बचने के लिए सावधानी और जागरूकता जरूरी है. इस वायरस से बचने के लिए हमें अफवाहों से बचकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनने की आदत डालनी चाहिए. यह अपने स्वस्थ्य के लिए भी कारगार है. रामचंद्र कृष्णा, चंद्रपुराकोरोना से जंग में लॉकडाउन का पालन जरूरी है़ रोज हाट बाजार जाने से बचें. भीड़ नहीं लगाना चाहिए.

कोशिश करें कि सप्ताह में एक बार बाजार जाकर जरूरी सामान खरीद लायें. 24 अप्रैल से शुरू हो रहे पवित्र रमजान माह में भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना चाहिए. शदाब अफजल, चंद्रपुराकोरोना महामारी से आज पूरा देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है़ वायरस का संक्रमण तेजी से पूरे देश में फैल रहा है. ऐसे में हर व्यक्ति को अपने बचाव का उपाय करना चाहिए. सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन कर हम इस बीमारी को हरा सकते हैं. क्योंकि यह एक चेन के रूप में पनप रहा है.प्रमोद पाठक, चंद्रपुरा

Next Article

Exit mobile version