Bokaro News : केबी कॉलेज बेरमो में बगैर शिक्षक के चल रहा काॅमर्स विभाग

Bokaro News : केबी कॉलेज, बेरमो में बीए, बीएससी व बीकॉम संकाय में शिक्षकों की भारी कमी है. काॅमर्स के एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 11:34 PM

राकेश वर्मा, बेरमो : बेरमो अनुमंडल के सबसे पुराने व प्रतिष्ठित कॉलेज के रूप में चर्चित केबी कॉलेज, बेरमो में बीए, बीएससी व बीकॉम संकाय में शिक्षकों की भारी कमी है. तीनों संकाय में फिलहाल छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग तीन हजार है. कुछ स्थायी शिक्षक हैं तो कुछ आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक हैं. कई विभाग ऐसे हैं, जिसमें एक भी शिक्षक नहीं है. फिलहाल काॅमर्स के एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं है. आर्ट्स विभाग में मानवशास्त्र तथा दर्शनशास्त्र सहित उर्दू में एक भी शिक्षक नहीं है. काॅमर्स के तीन सत्र में छात्र-छात्राओं की संख्या करीब 350 है, लेकिन शिक्षक के अभाव में पढ़ाई बाधित है.

बीबीकेएमयू से संबद्ध इस कॉलेज में इसी वर्ष जनवरी माह में यहां काॅमर्स शिक्षक के रूप में पदस्थापित डॉ आरपी सिंह का स्थानांतरण सिंदरी कर दिया गया है. इसके बाद से काॅमर्स विभाग में शिक्षक का पद रिक्त है. मालूम हो कि इस कॉलेज में काॅमर्स की पढ़ाई वर्ष 2012 से चल रही है. हाल में ही खोरठा विषय की पढ़ाई के लिए स्वीकृति दी गयी है तथा शिक्षक का एक पद स्वीकृत भी किया गया है, लेकिन शिक्षक के अभाव में खोरठा की पढ़ाई शुरू नहीं हो पायी है.

जानकारी के अनुसार इस कॉलेज में एक प्राचार्य सहित 31 शिक्षकों का पद है. फिलहाल मात्र सात स्थायी शिक्षक पदस्थापित हैं. आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक शिक्षकों की संख्या आठ है. साइंस के पांच विषयों में से मात्र फिजिक्स, केमिस्ट्री व जूलॉजी में एक-एक स्थायी शिक्षक हैं. आर्ट्स के 11 विषयों में से अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, हिंदी और सोशियोलॉजी में एक-एक स्थायी शिक्षक हैं.

विषयवार पदस्थापित शिक्षकों पर एक नजरसाइंसविषय स्वीकृत पद पदस्थापितफिजिक्स 02 01 (स्थायी)केमिस्ट्री 02 01 (स्थायी)

गणित 02 01 (आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक)वनस्पति शास्त्र 02 01 (आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक)

जंतु विज्ञान 02 01 (आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक)कला

हिंदी 03 01 (स्थायी)

अंग्रेजी 02 01 (स्थायी)उर्दू 01 एक भी नहीं

बांग्ला 01 01 (आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्याप क,चार माह पहले)अर्थशास्त्र 02 01 (आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक)

इतिहास 03 02 (आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक)राजनीति शास्त्र 02 01 (स्थायी), 01 (आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक)

साइकोलॉजी 01 01 (आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक)सोशियोलॉजी 02 01 (स्थायी)

मानवशास्त्र 01 एक भी नहींदर्शनशास्त्र 03 एक भी नहीं

बीसीए-बीबीए में हैं स्वपोषित शिक्षक

केबी कॉलेज में बीसीए व बीबीए की भी पढ़ाई होती है, जिसमें स्वपोषित शिक्षक हैं और उनका वेतन कॉलेज वहन करता है. बीसीए में दो तथा बीबीए में एक स्व पोषित शिक्षक हैं. बीसीए में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या करीब 150 तथा बीबीए में 60 है.

अप्रेटिंसशिप में बहाल किये गये हैं सात लोग

अभी हाल में ही केबी कॉलेज में अप्रेटिंसशिप में सात लोग बहाल किये गये हैं. इसमें से छह ने ज्वाइन किया है. इसमें ऑफिस में दो, एकाउंट में दो तथा लैब में दो लोग बहाल किये गये हैं. इन्हें हर माह 12 हजार रुपया वेतन दिया जाता है. इसमें केंद्र सरकार से साढ़े सात हजार तथा राज्य सरकार से साढ़े चार हजार रुपया मिलता है.

कॉलेज में शिक्षकों की कमी को लेकर कई बार विश्वविद्यालय को पत्राचार किया जाता रहा है. शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षण कार्य पर असर पड़ रहा है. कई विभाग में एक भी शिक्षक नहीं है. काॅमर्स में तत्काल शिक्षक की पदस्थापना होनी चाहिए.

प्रो लक्ष्मी नारायण राय, प्राचार्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version