स्वामी सहजानंद महाविद्यालय के बीच मैदान में पौधरोपण का समिति ने किया विरोध

चास स्वामी सहजानंद विकास समिति के शासी निकाय कार्यसमिति की बैठक आयोजित, महाविद्यालय बाउंड्री के किनारे दो कतार में पौधरोपण करने की मांग की

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 11:15 PM

चास. चास स्वामी सहजानंद विकास समिति चास के शासी निकाय कार्यसमिति की बैठक सोमवार को भागीरथ शर्मा की अध्यक्षता में स्वामी सहजानंद कॉलेज परिसर में हुई. समिति सदस्यों ने वन विभाग की ओर से कॉलेज परिसर में हो पौधरोपण के तरीके का विरोध किया. कहा कि पौधरोपण करना बहुत जरूरी है, लेकिन कॉलेज के पूरे मैदान पर पौधरोपण करना गलत है. खेल मैदान के बीच में पौधरोपण होने से पूरा मैदान खत्म हो जायेगा. भविष्य में किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम करने या भवन निर्माण करने में बहुत परेशानी होगी. समिति सदस्यों ने कार्य पर सवाल उठाते हुए कहा की वन विभाग को अगर पौधरोपण करना है, मैदान के किनारे-किनारे दो लाइन में करे. अध्यक्ष श्री भागीरथ शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण जरूरी है, लेकिन किसी को परेशानी और मुश्किलें हो इस बात का भी विभाग को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. कहा कि महाविद्यालय परिसर में बगैर समिति की जानकारी से इतने बड़े पैमाने पर पौधा लगाया जा रहा है. अगर 800 पौधा कॉलेज के मैदान में लगा दिया जायेगा तो बच्चों के लिए खेलने का मैदान नहीं बचेगा. भविष्य में खेल मैदान जंगल में तब्दील हो जायेगा. समिति ने खेल मैदान के बीच में पौधरोपण को लेकर बने घेरे को हटाने को लेकर प्राचार्य को निर्देश दिया.

मौके पर समिति के सचिव परीक्षित महथा, कोषाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, सदस्य रामकृष्ण महतो , प्रो आशुतोष महथा, डॉ गुणाराम महथा, राजदेव महथा सहित अन्य उपस्थित थे.

सबकी सहमति से होगा पौधरोपण

इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य बिपिन कुमार ने कहा कि पौधरोपण का आगे का कार्य सभी के सहमति से होगा. बीच मैदान में लगे पौधा को किनारे लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version