देश को प्राथमिकता तय करनी होगी, तब ही विकास होगा : अमरेंद्र सिंह

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर तीन में कार्यक्रम का आयोजन, स्वदेशी जागरण मंच ने विद्यार्थियों के बीच स्वावलंबन पर की चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 11:10 PM

बोकारो, स्वदेशी जागरण मंच बोकारो की ओर से मंगलवार को सेक्टर तीन स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में स्वावलंबन के विषय पर चर्चा की गयी. स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया गया. अध्यक्षता मंच के जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया. विद्या भारती के प्रांतीय सचिव सिद्धेश नारायण दास ने कहा कि विद्यार्थियों को शुरुआत से ही स्वरोजगार की राह पर चलना चाहिए. क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र सिंह ने कहा कि भारत 37 करोड़ युवाओं का देश है. हमें अपनी कुछ प्राथमिकताएं तय करनी होगी, तभी हम विकास कर सकेंगे. 2047 का स्वर्णिम भारत हमारे युवाओं का सपना होना चाहिए, उसके लिए तकनीकी व कौशल विकास में हमें दक्षता प्राप्त करना होगा. वर्तमान में जो तकनीकी विकास दिखाई पड़ रहा है, उससे भविष्य में देश सभी को रोजगार नहीं दे सकता. लेकिन, यदि स्वरोजगार को अपनाते हैं, तो स्वयं के साथ दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं. विद्यालय के सचिव राजकुमार सिंह ने कहा कि उपार्जन करने की क्षमता विकसित करने की आवश्यकता है, आज बहुत ही कम उम्र में लोगों ने बड़ी-बड़ी कंपनियां चल कर उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं. प्रधानाचार्या संजीव कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में विभाग के सहसंयोजक कुमार संजय व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version