रांची से भागलपुर बाइक से जा रहा दंपती घायल

नावाडीह : थाना क्षेत्र के फुसरो-नावाडीह मुख्य पथ के पंद्रह माइल जंगल के समीप गुरुवार की देर रात रांची से बाइक से बिहार के भागलपुर अपने गांव तीन बच्चों के साथ जा रहा दंपती अज्ञात वाहन के चकमे से गिरकर घायल हो गये. सूचना मिलने पर बीडीओ प्रभाषचंद दास ने नावाडीह पुलिस को घटनास्थल पर […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2020 12:49 AM

नावाडीह : थाना क्षेत्र के फुसरो-नावाडीह मुख्य पथ के पंद्रह माइल जंगल के समीप गुरुवार की देर रात रांची से बाइक से बिहार के भागलपुर अपने गांव तीन बच्चों के साथ जा रहा दंपती अज्ञात वाहन के चकमे से गिरकर घायल हो गये. सूचना मिलने पर बीडीओ प्रभाषचंद दास ने नावाडीह पुलिस को घटनास्थल पर भेजकर दंपती को नावाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इलाज के बाद शुक्रवार की अल सुबह दंपती भागलपुर के लिए रवाना हो गये.

भागलपुर जिले के रेजनपुर गांव निवासी पंकज कुमार साव ने बताया कि वे रांची में सपरिवार रहकर ठेला से पानी पुरी बेचकर अपना जीविकोपार्जन करता था. 21 दिनों की हुई लॉकडाउन में वह किसी तरह समय काट लिया, परंतु 13 अप्रैल को पुन: लॉकडाउन टू 19 दिनों की घोषण किये जाने पर पैसा खत्म हो जाने के कारण भुखमरी के कगार पर आ गये. तब पड़ोसी से कुछ पैसा लेकर अपनी बाइक से पत्नी रिंकू देवी (32 वर्ष), बच्चों दिधा कुमारी (10 वर्ष), संजू कुमारी (सात वर्ष) व प्रीतम कुमार (चार वर्ष) को साथ लेकर भागलपुर के लिए निकल पड़ा. जैसे ही 15 माइल पहुंचा कि अज्ञात वाहन के चकमे से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. घटना में पत्नी व पुत्र घायल हो गया.

Next Article

Exit mobile version