Bokaro News: कथारा ओपी थाना क्षेत्र के झिरकी रविदास टोला में सोमवार को दिनदहाड़े की गयी मनीष रविदास (25 वर्ष) की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है. प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या उसके फुफुरे भाई होसिर गौरैया टोला निवासी विनोद रविदास (पिता-स्व शोभनाथ रविदास) ने ही की थी.
आरोपी ने कबूल किया जुर्म
पुलिस प्रशासन के दबाव के बाद विनोद ने गोमिया थाना में सरेंडर कर दिया और जुर्म कबूल किया. पूछताछ में पुलिस के समक्ष उसने हत्या में शामिल अन्य तीन-चार लोगों का भी नाम स्वीकार किया. इसके बाद उसे रात में कथारा ओपी लाया गया. यहां उसने अपना बयान बदल दिया और अकेले ही हत्या करने की बात स्वीकार की.
कुछ ऐसे हुई थी वारदात
थाना में पुलिस के समक्ष विनोद ने कहा कि चितरपुर की एक लड़की से वर्षों से प्रेम करता हूं. उससे शादी भी कर चुका हूं. इस मामले को लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार समझौता भी हुआ. मनीष भी उस लड़की के पीछे था. सोमवार को मनीष झिरकी आया था. जानकारी मिली कि वहां पहुंचा और उसे कहा कि इस लड़की का पीछा करना छोड़ दो, परंतु वह नहीं माना. कहने लगा कि उससे दो साल से प्रेम कर रहा हूं एक-दो बार अकेला हम दोनों मिले भी हैं. आज भी एक होटल में मिलने वाले हैं. इसी बात को लेकर बकझक हुई और मैंने तेज हथियार से उसकी हत्या कर दी.
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
कथारा ओपी थाना क्षेत्र के झिरकी रविदास टोला में सोमवार को दिनदहाड़े की गयी मनीष रविदास की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को ओपी कथारा लाये जाने की सूचना मिली तो मंगलवार की सुबह मृतक के परिजन और गांव के अन्य लोग पहुंचे. हत्या में शामिल अन्य तीन-चार लोगों को भी गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कथारा मुख्य चौक के पास रोड जाम कर दिया गया. गोमिया सीओ प्रदीप कुमार महतो मौके पर पहुंचे और वार्ता की. कहा कि जांच करने में सहयोग करें. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद सड़क जाम हटा.
लोगों को समझाने के बाद हुआ पोस्टमार्टम
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेजने के लिए कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची तो परिजनों ने हत्या में शामिल अन्य की गिरफ्तारी और लड़की को प्रस्तुत करने के मांग करने लगे. समझाने के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया.