युवती का शव पहुंचा गांव, माहौल गमगीन
कसमार की पुष्पा कुमारी की सड़क हादसे में रांची में हुई थी मौत
कसमार. कसमार प्रखंड अंतर्गत मुरहुलसूदी पंचायत के कोतोगाड़ा निवासी गोविंद गंझू व सोमरी देवी की पुत्री पुष्पा कुमारी उर्फ होलिका (22 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. सोमवार की शाम रिम्स, रांची में पोस्टमार्टम के बाद शव आते ही परिजन चीत्कार कर उठे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी ओर, दुर्घटना में घायल हुए मृतका के भाई संजीत कुमार गंझू को इलाज के बाद घर ले आया गया है. मृतका वीमेंस कॉलेज, रांची में स्नातक पार्ट वन की छात्रा थी.
कैसे हुई थी दुर्घटना
घटना रविवार की शाम साढ़े सात बजे की है. भाई-बहन सिकिदिरी के सारूबेड़ा में एक शादी समारोह में शामिल होने ऑटो से जा रहे थे. इसी दौरान सिकिदिरी-ओरमांझी पथ पर ढेलवाखूंटा में ऑटो और एक मिल्क वैन के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में ऑटो सवार पुष्पा कुमारी की मौत हो गयी और भाई संजीव कुमार गंझू समेत तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी ओरमांझी में भर्ती कराया गया. वहां से रिम्स रेफर किया गया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिल्क वैन गोला से ओरमांझी की ओर तेज गति से जा रही थी. ढेलवाखूंटा सिकिदिरी के पास सामने से आ रहे ऑटो को अपनी चपेट में लेते हुए वैन ऑटो पर चढ़कर पलट गयी. घटना के बाद ऑटो लगभग एक घंटे तक दबा रहा. वहीं ऑटो में दोनों भाई-बहन दबे रहे. इसके बाद सिकिदिरी पुलिस ने जेसीबी मंगाकर ग्रामीणों के सहयोग से लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद युवती व उसके भाई को बाहर निकाला. तब-तक युवती की मौत हो चुकी थी.इन्होंने जताया शोक
युवती की मौत पर विधायक डॉ लंबोदर महतो, उनकी पत्नी व समाजसेवी कौशल्या देवी, स्थानीय मुखिया सरिता देवी, समाजसेवी मनोज कुमार महतो, डॉ रितु घांसी, लालजी गंझू, शिक्षक पंकज कुमार जायसवाल, सुमन कुमार, मनुलाल गंझु, संजीत कुमार गंझु, सुरेश गंझु, अजय गंझु, प्रदीप गंझु, गंगाधर महतो, सुधीर घांसी नरेन्द्र घांसी, गोपाल राम मुंडा, डॉ जीतलाल महतो, उमेश जयसवाल, नरेंद्र गंझू, रूपेश गंझू समेत अन्य लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है