BOKARO NEWS: निशक्तों को सहारा नहीं, मानसिक सहयोग की जरूरत : डालसा सचिव

BOKARO NEWS: आशा लता दिव्यांग विकास केंद्र में मना विश्व दिव्यांग दिवस, बिना किसी सरकारी सहायता के संस्था को चलाना बड़ी चुनौती

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 11:33 PM
an image

बोकारो, सेक्टर पांच स्थित आशा लता दिव्यांग विकास केंद्र में मंगलवार को विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकार) सचिव अनुज कुमार व केंद्र निदेशक भवानी शंकर जायसवाल ने किया. श्री कुमार ने कहा कि निशक्त कभी भी दुर्बल नहीं होते है. उन्हें सहारा की नहीं मानसिक सहयोग की जरूरत है.

कहा कि आशा लता के बच्चों का इतने बड़े पैमाने पर पुनर्वास होना भी समाज की मिसाल है. संस्थान 1999 से बोकारो में चल है. बिना किसी सरकारी सहायता के संस्था को चलाना बड़ी चुनौती है. हर पल उत्साहित करें. हर कदम सफलता की ओर बढ़ेगी. पुनर्वास कार्य द्वारा बच्चों को अपना आजीविका चलाना आसान हो गया है. श्री जायसवाल ने कहा कि संस्थान समाज के लिए मिसाल है. आशा लता महिला मंडल की ओर से आशा लता केंद्र के बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया. आशालता के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर केंद्र से जुड़े शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद थे.

सदर अस्पताल में दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था : सिविल सर्जन

बोकारो, विश्व दिव्यांग दिवस पर कैंप दो सदर अस्पताल में गोष्ठी का आयोजन किया गया. उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने किया. कहा कि दिव्यांग को सबल बनाने की बारी समाज की है. उन्हें किसी तरह की परेशानी होने पर समाज का सक्षम वर्ग को जिम्मेदारी लेनी होगी. व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अस्पताल में दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. इसके बाद भी परेशानी होने पर सीधे मुझसे शिकायत कर सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग फिलहाल हर माह के प्रथम व अंतिम गुरुवार को निशक्त कार्ड जारी कर रहा है. उनको कभी भी बिचौलियों से मदद लेने की जरूरत नहीं है. मौके पर सिविल सर्जन कार्यालय से वरीय कर्मचारी, अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version