धार्मिक स्थलों पर सन्नाटा , बाजारों में उमड़ रही भीड़
चास : लॉकडाउन का जितना असर धार्मिक स्थलों पर देखा जा रहा है, उतना असर सब्जी बाजारों में देखने को नहीं मिल रहा है. एनएच-32 स्थित प्रसिद्ध भूतनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जहां लॉकडाउन का पूर्ण पालन करते हुए ताला लगा दिया गया है. वहीं चेकपोस्ट, हरि मंदिर, जोधाडीह मोड़ के सब्जी बाजारों में […]
चास : लॉकडाउन का जितना असर धार्मिक स्थलों पर देखा जा रहा है, उतना असर सब्जी बाजारों में देखने को नहीं मिल रहा है. एनएच-32 स्थित प्रसिद्ध भूतनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जहां लॉकडाउन का पूर्ण पालन करते हुए ताला लगा दिया गया है. वहीं चेकपोस्ट, हरि मंदिर, जोधाडीह मोड़ के सब्जी बाजारों में खरीदारी के लिए सुबह भीड़ उमड़ रही है. लोग बाइक लेकर पहुंच रहे हैं. यह स्थिति बाइपास में खूब देखने को मिल रही है. प्रशासन के निर्देश पर चेकपोस्ट के सब्जी बाजार को बाइपास में लगाया गया है. लोग बाइक सड़क पर ही खड़ी कर दे रहे हैं.
इससे अव्यवस्था पूरी तरह से देखी जा सकती है. कमोबेश यही हाल अन्य जगहों पर भी देखने को मिल रहा है. इससे सामाजिक दूरी का उल्लंघन हो रहा है, जिस ओर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. वहीं सब्जी विक्रेता सेनेटाइजर का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. इलेक्ट्रोनिक्स बाजार है सुनसान : चास का एकमात्र इलेक्ट्रोनिक्स बाजार भालोटिया गली में अक्सर काफी भीड़ रहती थी. यहां बाइक खड़ी होने के कारण कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी. लेकिन लॉक डाउन के कारण अब यह बाजार पूरी तरह से बंद है. किसी का मोबाइल सहित अन्य प्रकार के उपकरण खराब होने पर वह मरम्मत के लिए बाजार नहीं आ पा रहे हैं. पुराना बाइपास व मेनरोड के बीचों-बीच स्थित यह बाजार चास व आसपास के लोगों को सभी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक्स सामान उपलब्ध कराता है.