फुसरो. फुसरो बैंक मोड़ में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा (एटक, इंटक, सीटू व एक्टू) की ओर से बुधवार को बजट प्रस्ताव की प्रति जलायी गयी और केंद्रीय वित्त मंत्री का पुतला दहन िकया गया़ इससे पूर्व पुराना बीडीओ ऑफिस से जुलूस निकाला गया. इसमें शामिल यूनियनों के नेता और सदस्य नारेबाजी करते हुए फुसरो बाजार होकर बैंक मोड़ पहुंचे. यहां हुई सभा में रोको महंगाई बांधों दाम नहीं तो होगा चक्का जाम, पूंजीपति परस्त बजट वापस लो, महंगाई, बेरोजगारी बढ़ाने वाला बजट वापस लो, जीएसटी खत्म करो, गरीबों को मजाक उड़ाना बंद करो, चार श्रम कोड वापस लो आदि नारे लगाये गये.
सभा को संबोधित करते हुए एटक नेता लखनलाल महतो ने कहा कि यह बजट मजदूरों, किसानों और बेरोजगारों की उम्मीदों पर पानी फेरने वाला है. आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि से आम आदमी को राहत नहीं मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. 12 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री के नाम पर डफली बजायी जा रही है. इंटक के श्यामल सरकार व जेसीएमयू नेता जयनारायण महतो ने कहा कि भारत को कंगाल बनाने वाला बजट पेश किया गया है. इसे कॉरपोरेट जगत के लिए बनाया गया है. बजट में कल्याणकारी योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा के लिए सरकारी व्यय फिर कम कर दिया गया है. वक्ताओं ने कहा कि यह बजट सरकार जब तक वापस नहीं लेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सभा की अध्यक्षता एटक नेता चंद्रशेखर झा ने की.मौके पर एटक के सुजीत कुमार घोष, जवाहरलाल यादव, भीम महतो, जितेंद्र दुबे, राम विलास रजवार, राज केवट, परण महतो, पंकज महतो, आरसीएमयू के हरेंद्र सिंह, शिवनंदन चौहान, छेदी नोनिया, बृजबिहारी पांडेय, उत्तम सिंह, गणेश मल्लाह, अजय कुमार सिंह, परवेज अख्तर, मो रईस, एनसीओइए सीटू के भागीरथ शर्मा, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, गोवर्धन रविदास, विजय भोई, कुंज बिहारी प्रसाद, श्याम नारायण सतनामी, शिवशंकर तांती, अख्तर खान, सुरेश कुमार, चंद्रिका मल्लाह, कमलेश गुप्ता, प्रकाश तुरी, नकुल रविदास, शैलेश कुमार, राजेंद्र भुइयां, मनोज शर्मा, जेसीएमयू सीटू के जयनाथ मेहता, पंकज महतो, राम अवतार सिंह, वीरेंद्र कुमार महतो, सत्यनारायण महतो, राजेंद्र महतो, बीडी कुशवाहा आदि मौजूद थे.
स्वांग में सीटू व किसान सभा ने भी किया विरोध
गोमिया. बजट प्रस्ताव और मजदूर लेबर कोड के खिलाफ स्वांग वन बी में सीटू और अखिल भारतीय किसान सभा गोमिया अंचल द्वारा सभा की गयी और प्रस्तावित बजट की प्रति जलायी गयी. सभा की अध्यक्षता विनय स्वर्णकार ने की. सीटू के राज्य उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, सीटू के जिला सचिव पीके विश्वास और किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष श्यामसुंदर सुंदर महतो ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट बड़े पूंजीपतियों को मालामाल करने वाला है और आम जनता के साथ किया गया क्रूर विश्वासघात है. महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही जनता को राहत देने के लिए कुछ नहीं किया गया है. सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा के आवंटन में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. कृषि को कॉरपोरेट को सौंपने की साजिश है. किसानों को एमएसपी देने की भी घोषणा नहीं की गयी. सभा में विनय महतो, लखन महतो, हरिचरण सिंह, भोला स्वर्णकार, अजय नायक, धनेश्वर सिंह, भुवनेश्वर महतो, केशु कुमार, राजकुमार मल्लाह, शंकर प्रजापति, शंकर यादव, सुनील रजक आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है