Loading election data...

BOKARO NEWS : चुनाव प्रचार अभियान पकड़ने लगा जोर

BOKARO NEWS : बेरमो, डुमरी और गोमिया विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 11:42 PM

नावाडीह . डुमरी विधानसभा क्षेत्र में इंडिया महागठबंधन के नावाडीह प्रखंड चुनाव कार्यालय का उद्घाटन रविवार को प्रत्याशी बेबी देवी, प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, उप प्रमुख हरिलाल महतो, मुखिया संघ अध्यक्ष विश्वनाथ महतो व बीस सूत्री अध्यक्ष वृजलाल हंसदा आदि ने किया. मौके पर बेबी देवी ने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री स्व जगरनाथ महतो द्वारा 18 वर्षों तक लगातार की गयी जनसेवा के परिणाम स्वरूप डुमरी, नावाडीह व चंद्रपुरा की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. जनता के आशीर्वाद से दुबारा जीत तय है. विपक्ष वाले घबरा गये हैं. इसलिए जनता को लुभाने में लगे हैं. यह टाइगर जगरनाथ महतो का कर्म क्षेत्र है, यहां विपक्ष की दाल जनता गलने नहीं देगी. स्व जगरनाथ महतो के अधूरे सपनों को एक-एक कर पूरा किया जायेगा.

इस अवसर पर मंत्री पुत्र अखिलेश महतो, गौरीशंकर महतो, जयलाल महतो, बालेश्वर महतो, बिलसी देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो, सचिव सोनाराम हेंब्रम, मुखिया संघ प्रखंड सचिव नरेश विश्वकर्मा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इमरान अंसारी, मुखिया उमेश महतो, नंदलाल साव, पंसस निर्मल महतो, गीता देवी, पति महतो, जयनाथ रजक, झामुमो नेता यदु महतो, समीद अंसारी, राउफ अंसारी, शाहीद अंसारी, टेकलाल चौधरी, सलार खान, महबूब आलम, प्यारेलाल महतो, संतोष कुमार महतो, कुलदीप कुमार महतो, जगरनाथ महतो, तारो महतो, मुरली चौधरी, भुवनेश्वर महतो, मालती देवी, मीना देवी, रीता देवी, बसंती देवी आदि थे.

फुसरो.

बेरमो के इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने रविवार को जन आशीर्वाद यात्रा के तहत नगर परिषद के सफाई कर्मियों के साथ पांच नंबर यूनियन कार्यालय, भेइमुक्का मधुकनारी के अंबेडकर चौक, राजा बेड़ा शाह मोहल्ला, राजाबेड़ा अंसारी मोहल्ला में जनसंपर्क कर वोट और आशीर्वाद मांगा. कहा कि कुछ लोग जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांट रहे हैं. जयराम जैसे लोग माटी के नाम पर लोगों को बांट रहे हैं. विगत पांच वर्षों में नगर परिषद का कार्यकाल बेमिसाल रहा और लगभग 60 करोड़ रुपये के विकास कार्य किये गये. अगर इस बार फिर से महागठबंधन की सरकार बनी तो सफाई कर्मियों की सेवा स्थायी होना निश्चित है. मौके पर राकेश कुमार सिंह, छेदी नोनिया, झामुमो के नगर अध्यक्ष दीपक महतो, भोलू खान, जसीम राजा, अशोक अग्रवाल, छोटू राम, संतोष कुमार आदि थे. बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी श्रमिक यूनियन कार्यालय में बोकारो थर्मल व कथारा के यूनियन पदाधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता विकास सिंह ने की. इंडिया गठबंधन उम्मीदवार कुमार जयमंगल को विजयी बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बालेश्वर गोप, डीके मिस्त्री, राजदेव चौहान, अजय रविदास, हरिशंकर, बालेश्वर यादव, जगदीश राम, सुरेंद्र घांसी, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे.

फुसरो.

बेरमो के एनडीए प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय फुसरो में प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन रविवार को हुआ. श्री पांडेय की उपस्थिति में उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता सह झारखंड माटी कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन चंद्र प्रजापति ने किया. श्री प्रजापति ने कहा कि राज्य में लूट-खसोट व भ्रष्टाचार की स्थिति है. हेमंत सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया. वृद्धा और विधवा पेंशन, सेविका व सहायिका का मानदेय रोक कर तीन महीने से मंईयां सम्मान योजना के तहत 1000 रुपये दे रही है.पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि इस बार आजसू के कार्यकर्ता हर स्थिति में एनडीए साथ हैं. इस बार बेरमो से एनडीए प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी. मौके पर डॉ प्रह्लाद बरनवाल, जगन्नाथ राम, रेणुका पांडेय, विक्रम पांडेय, रवींद्र मिश्रा, दिनेश यादव, दिनेश पांडेय, नवीन पांडेय, भाई प्रमोद सिंह, रमेश स्वर्णकार, प्रशांत सिंह, भरत वर्मा, मनोज चंद्रवंशी, रामू तांती, विवेक पाठक, चंदन चौहान, सरोजनी देवी, राधा देवी, सुरोजित चक्रवर्ती आदि मौजूद थे. बोकारो थर्मल. श्री पांडेय के पक्ष में उनकी बहन रेणुका पांडेय ने अरमो व गोविंदपुर डी पंचायत में जनसंपर्क किया. कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है. एनडीए की जीत तय है. मौके पर धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह, मृत्युंजय मंडल, तरुण कुमार गुप्ता आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version