इंजीनियर की मां और पत्नी को बंधक बना कर की लूटपाट

नावाडीह में इंजीनियर की मां और पत्नी को बंधक बना कर की लूटपाट

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 12:49 AM

नावाडीह. नावाडीह थाना क्षेत्र की गुंजरडीह पंचायत अंतर्गत गांधीनगर गांव में गुरुवार की देर रात हथियार बंद छह नकाबपोश अपराधियों ने मनरेगा विभाग में कनीय अभियंता परमेश्वर महतो के घर में घुस कर माता व पत्नी को बंधक बनाकर सोने के जेवरात, मोबाइल फोन सहित नकद राशि लूट कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही नावाडीह थाना प्रभारी रवि कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पूछताछ की. इस संबंध में जेइ की मां शांति देवी की लिखित शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में जेइ की मां शांति देवी ने बताया कि गुरुवार की रात अपराधी पीछे के रास्ते से चहारदीवारी फांद कर घर में घुसे और उन्हें हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद बगल के कमरे में सो रही पुत्रवधू पुष्पा देवी, पोता सूरज कुमार व पोती चांदनी कुमारी को उठाया और सभी के मुंह पर कपड़े बांध कर बंधक बना लिया. अपराधियों ने मारपीट की धमकी देते हुए कहा कि तेरा बेटा पांच करोड़ रुपया कहां रखा है. जल्दी बताओ, वरना सभी को मार देंगे. जब परिजनों ने पैसा नहीं रहने की बात कही तो अपराधियों में घर के आलमीरा, बक्सा आदि की तलाशी ली. जब राशि नहीं मिली तो जेइ की मां व पत्नी की कान में पहनी सोने की बाली, मोबाइल फोन तथा घर में रखी लगभग 20 हजार रुपया लूट लिया. घटना के समय जेइ परमेश्वर महतो चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय स्थित अस्थायी आवास पर थे. जेइ की पत्नी ने बताया की सभी अपराधियों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी और वे सभी आपस में खोरठा भाषा बोल रहे थे. भय के कारण रात में किसी को घटना की जानकारी नहीं दी. सुबह होने पर पुलिस को सूचना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version