15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बेटी के पढ़ने से होता है पूरा परिवार शिक्षित : बिरंची नारायण

विधायक ने किया बोकारो महिला कॉलेज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन, विधायक मद से पुस्तक देने का दिया प्रस्ताव

बोकारो. सेक्टर पांच स्थित बोकारो महिला कॉलेज में रूसा मद से नवनिर्मित भवन का उद्घाटन शनिवार को बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने किया. कहा कि बिना शिक्षा के समाज व देश का विकास संभव नहीं है. बेटियां परिवार की नाज होती है. एक बेटी पढ़ जाये, तो एक समाज व एक कुल पढ़ जाता है. इस कॉलेज की छात्राओं ने खुद को साबित किया है. व्याख्याताओं का इसमें अहम योगदान है. आगे भी यही गति बनी रहनी चाहिए. विधायक ने कॉलेज के पुस्तकालय के डिजिटलीकरण की प्रशंसा की. विधायक मद से पुस्तक देने का प्रस्ताव दिया. प्राचार्या डॉ मंजू सिंह ने विद्यार्थियों के खेलकूद सामग्री की मांग विधायक से की. विधायक श्री नारायण ने हर संभव सहयोग करने का वादा किया. इससे पूर्व कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथि का स्वागत किया.

ये थे मौजूद :

मौके पर रूसा के बोर्ड ऑफ गवर्नर दीपांकर दास, केके बोराल, डॉ केएन भारती, डॉ प्रभावती कुमारी, डॉ नीलिमा मिश्र, डॉ पूनम देव, डॉ योगेंद्र प्रसाद, डॉ अशोक कुमार, डॉ एसएस पाठक, डॉ गणेश सिंह, डॉ गायत्री गिरि, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ संजय सिंह, प्रो मुकूल कुमारी, इंदू कुमारी, समाजसेवी शशिभूषण प्रसाद, शुभासनी, खुशबू, अंजली, मीना, कंजन, रोजी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें