अलारगो में सन्नाटा, रिपोर्ट का इंतजार

फुसरो नगर : चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो गांव से नौ लोगों को चंद्रपुरा के झरनाडीह ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटाइन करने के बाद से दूसरे दिन शुक्रवार को पूरे गांव में सन्नाटा रहा. ग्रामीणों को संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार है. लोग भयभीत हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी का सैंपल जांच के लिए ले […]

By Shaurya Punj | April 17, 2020 10:54 PM

फुसरो नगर : चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो गांव से नौ लोगों को चंद्रपुरा के झरनाडीह ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटाइन करने के बाद से दूसरे दिन शुक्रवार को पूरे गांव में सन्नाटा रहा. ग्रामीणों को संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार है. लोग भयभीत हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी का सैंपल जांच के लिए ले लिया है. इधर, अलारगो के आसपास की अन्य पंचायतों तुरियो, तारमी, गुंजरडीह के के ग्रामीण भी दहशत में हैं. ग्रामीण पूरी तरह से होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं. बहुत जरूरी कार्यों से ही लोग बाहर निकल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version