परिजनों ने मुआवजे व नौकरी के लिए परिजनों ने की सड़क जाम

सड़क दुर्घटना में झोपड़ी कॉलोनी के सत्येंद्र गुप्ता की मौत से आक्रोशित थे लोग, डीएसपी के आश्वासन पर शांत हुए परिजन व लोग, रितुडीह में एनएच पर दो घंटे तक लगा रहा जाम

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 11:16 PM

बोकारो. कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर के समीप शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में झोपड़ी कॉलोनी की एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. शनिवार की सुबह आठ बजे मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर परिजन व स्थानीय लोग रितुडीह के समीप मुख्य मार्ग पर बैठ गये. इससे मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि दूसरी तरफ की लेन से वाहनों का आना-जाना लगा रहा. जो वाहन एक लेन से आ रहे थे. वे फंसे रहे. मामले की जानकारी मिलते ही माराफारी थाना इंस्पेक्टर आजाद खां व बालीडीह थाना इंस्पेक्टर दलबल के साथ पहुंचे. स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया. बढ़ती जाम को देखते हुए इंस्पेक्टर ने वाहनों का रास्ता बदल दिया. इस कारण जाम कम हो गया. सूचना मिलने पर मुख्यालय डीएसपी ए गुप्ता मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाया की पहले शव (बीजीएच के मर्चरी में रखा) का पोस्टमार्टम कराये. विधिपूर्वक सारी कार्रवाई होने दें. इसके बाद ही समस्या का समाधान हो पायेगा. समझाने के बाद मामला शांत हुआ. लगभग दो घंटा के बाद परिजन मुख्य मार्ग से हट गये. आवागमन बहाल हो गया.

क्या है मामला

कसमार थाना क्षेत्र के बोकारो-रामगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पर शुक्रवार की सुबह लगभग 4.30 बजे सड़क दुघर्टना में बालीडीह झोपड़ी कॉलोनी निवासी सत्येंद्र गुप्ता (45 वर्ष) की मौत हो गयी थी. घटना में अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना के बाद घायलों को पेटरवार पीएचसी में भर्ती कराया गया. इसके बाद बीजीएच रेफर किया गया. झोपड़ी कॉलोनी निवासी सत्येंद्र गुप्ता, महेंद्र साव व रमाकांत गुप्ता कार से रजरप्पा पूजा-अर्चना करने जा रहे थे. कमलापुर के समीप रांची से बोकारो जा रही एक अज्ञात बस असंतुलित होकर रजरप्पा जा रही कार से टकरा गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version