घेराबंदी के पोल को तोड़ा, पहुंचे बीएसएल अधिकारी
पाैधराेपण के लिए सिटी कॉलेज के निकट प्रबंधन ने चिह्नित की है 48 एकड़ जमीन
वरीय संवाददाता, बोकारो.
बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से पाैधराेपण के लिए सिटी कॉलेज-सेक्टर 06 के निकट चिह्नित 48 एकड़ जमीन की घेराबंदी के लिए पोल गाड़ा जा रहा है. इस बीच स्थानीय लोगों ने मुआवजा व नियोजन की मांग को लेकर लगभग दो दर्जन से अधिक पोल को गिरा दिया. सूचना पाकर मंगलवार को जीएम टीए-लैंड रिकॉर्ड एंड अलॉटमेंट-एलआरए एके सिंह, हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट के जीएम वीके सिंह व एके अविनाश जीएम टीई-पीएच (टाउन इंजीनियरिंग एंड पब्लिक हेल्थ) पहुंचे. सभी ने जमीन की घेराबंदी, गाड़े व गिराए गये पोल का जायजा लिया.मंदिर के लिए बीएसएल उपलब्ध करायेगा रास्ता, पूजा-पाठ में समस्या नहीं होगी :
बीएसएल अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की. उन्हें बताया कि बीएसएल की ओर से जमीन का अधिग्रहण बहुत पहले किया जा चुका है. अधिकारियों ने कहा : चिह्नित जमीन के अंदर स्थापित मंदिर के लिए बीएसएल की ओर से रास्ता उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि स्थानीय लोगों को पूजा-पाठ में कोई समस्या न हो. जहां तक मुआवजा और नियोजन की बात है, इसके लिए लिखित रूप से संबंधित विभाग को शिकायत करें, लेकिन, चिह्नित जमीन की घेराबंदी में किये जा रहे कार्यों में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न करें. जमीन घेराबंदी के बाद पौधरोपण होगा, जो पर्यावरण के लिए जरूरी है.अतिक्रमण रोकने के लिए सेक्टरों में जगह- जगह जमीन की घेराबंदी
: बाेकाराे स्टील प्रबंधन अपनी जमीन के अतिक्रमण काे राेकने के लिए सेक्टरों में जगह- जगह छोटे-बड़े पैमाने पर जमीन की घेराबंदी कर रहा है. बीएसएल का हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट बाेकाराे स्टील की खाली पड़ी जमीन की घेराबंदी करा रहा है. जमीन की घेराबंदी के बाद उसके अंदर पाैधराेपण करने की योजना है. इस प्लानिंग के तहत अब तक सेक्टर 04 में क्रिकेट स्टेडियम के पास, सर्कस मैदान के पास, सेक्टर 12, उकरीद मोड़ एनएच, बीएसएल एलएच सहित दर्जनों स्थानों पर जमीन की घेराबंदी की गयी है. यह काम लगातार जारी है.अवैध रूप से संचालित तीन सर्विसिंग सेंटर को बंद करने की दी चेतावनी :
बोकारो निवास सेक्टर 05 के निकट इन दिनों अवैध ढंग से तीन सर्विंसिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है. इसमें बीएसएल की जमीन पर कब्जा कर बीएसएल का ही पानी व बिजली का उपयोग अवैध ढंग से किया जा रहा है. इसके कारण सेक्टर 05 सहित आस-पास के सेक्टर में पानी और बिजली की आपूर्ति में समस्या उत्पन्न हो रही है. मंगलवार को जीएम टीए-लैंड रिकॉर्ड एंड अलॉटमेंट-एलआरए एके सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने तीनों सर्विसिंग सेंटर के संचालकों को दुकान बंद करने की चेतावनी दी. कहा : निर्धारित समय के अंदर सर्विसिंग सेंटर बंद नहीं हुआ, तो प्रबंधन उसे बंद करा देगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है