गांधीनगर. बेरमो के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने सोमवार को कुरपनिया पंचायत, कश्मीर कॉलोनी, कुरपनिया मोड़ तथा खासमहल क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चला कर वोट देने की अपील की. नुक्कड़ सभाओं में कहा कि 2012 में जब अतिक्रमण की आंधी कोयलांचल क्षेत्र में आयी थी. उस वक्त राजेंद्र प्रसाद सिंह ने यहां रहने वाले लाखों लोगों को बेघर होने से बचाया था. आज कोल इंडिया के साथ-साथ संविधान को बचाने के लिए लड़ाई हो रही है. जात,पात, धर्म व माटी के नाम पर बांटने की बात कही जा रही है. ऐसी ताकतों को सत्ता से दूर रखना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ताकत के बदौलत बेरमो विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1300 करोड़ रुपये की योजनाओं को धरातल पर उतारा. मौके पर श्यामल कुमार सरकार, वीरेंद्र कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, आबिद हुसैन, अजय सिंह, छेदी नोनिया, ललन रवानी, असलम मास्टर, अफजल अनीस, अनिल कुमार सिंह, किशोरी शर्मा, नन्हे मलिक, अवधेश प्रसाद, हरिमोहन सिंह, लाखन सिंह, अनिरुद्ध सिंह, सुनील सिंह, राजू मश्रिा, अमित रवानी आदि थे.
बोकारो थर्मल.
बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी सेंट्रल मार्केट में सोमवार को इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. कहा कि ऐसे प्रत्याशियों के झांसे में नहीं आये जो जाति, धर्म व संप्रदाय के नाम पर वोट मांग रहे हैं. मौके पर बच्चा सिंह, भाकपा माले के विकास सिंह, डीवीसी कर्मचारी संघ के सचिव सदन सिंह, प्रमोद सिंह, मुखिया विकास सिंह, चंद्रदेव घांसी, विश्वनाथ महतो, जोगेंद्र गिरि, तैयब अंसारी, पंसस अमित घांसी, टीएन सिंह, अनिल सिंह, महबूब आलम आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है