बैंकिंग कार्य के मूल्यांकन पर कोरोना का पहरा

बोकारो : वित्तीय वर्ष 2019 – 20 बैंकिंग के लिहाज से मूल्यांकन वाला नहीं रहा. वित्तीय वर्ष में बैंकिंग कार्य के मूल्यांकन के लिए चार बार जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक होती है. लेकिन 2019 – 20 में बोकारो जिला के बैंक के कार्य मूल्यांकन के लिए सिर्फ दो बार ही बैठक हो पायी […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2020 4:58 AM

बोकारो : वित्तीय वर्ष 2019 – 20 बैंकिंग के लिहाज से मूल्यांकन वाला नहीं रहा. वित्तीय वर्ष में बैंकिंग कार्य के मूल्यांकन के लिए चार बार जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक होती है. लेकिन 2019 – 20 में बोकारो जिला के बैंक के कार्य मूल्यांकन के लिए सिर्फ दो बार ही बैठक हो पायी है. पहले लोकसभा चुनाव फिर विधानसभा चुनाव के कारण डीएलसीसी की बैठक टाली गयी. अब डीएलसीसी की बैठक पर कोरोना का पहरा लग गया है.

जून 2019 और जनवरी 2020 में हुई थी डीएलसीसी की बैठक : बैंकिंग कार्य की समीक्षा के लिए हर तीन माह के बाद डीएलसीसी की बैठक आयोजित की जाती है. बैठक में बैंक के दिए लक्ष्य व लक्ष्य के विरुद्ध वर्तमान स्थिति की समीक्षा की जाती है. लेकिन वित्तीय वर्ष 2019-20 में यह नहीं हो पाया. चालू वित्त वर्ष में जून 2019 व जनवरी 2020 में ही बैठक हो पायी.

19 मार्च को डीएलसीसी की बुलायी गयी थी, लेकिन कोरोना के कारण बैठक नहीं हो पायी.लॉकडाउन के बाद ली जाएगी नयी तारीख : बोकारो जिला के एलडीएम दिनेश्वर राणा से जब इस मसले पर बात की गयी तो उन्होंने कहा कि यह तो साफ है, अब लॉकडाउन के बाद ही डीएलसीसी की बैठक होगी. लॉकडाउन खत्म होने के फौरन बाद इस मसले पर जिला उपायुक्त से समय ली जायेगी. फिलहाल बैंकर्स सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार काम कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version