अभ्यर्थियों के व्यय लेखा संधारण पंजी की प्रथम जांच हुई

संयुक्त राज्य कर आयुक्त कार्यालय स्थित व्यय कोषांग में व्यय प्रेक्षक कि निगरानी में हुई जांच

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 11:34 PM

बोकारो. गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों की ओर से निर्वाचन के दौरान प्रचार-प्रसार एवं अन्य दैनिक व्यय की जांच सोमवार को हुई. लेखा संधारण निर्वाची पदाधिकारी की ओर से उपलब्ध कराए गए निर्वाचन व्यय पंजी की जांच व्यय प्रेक्षक अर्जुन लाल जाट व व्यय कोषांग की टीम ने किया. व्यय प्रेक्षक की ओर से अभ्यर्थियों के व्यय लेखा संधारण पंजी का प्रथम जांच की गयी. जांच के क्रम में सभी अभ्यर्थियों की ओर से निर्वाचन के दौरान प्रसार प्रसार एवं अन्य दैनिक व्यय को अपने व्यय लेखा पंजी में विधिवत संधारित मूल व बैंक खाता के अद्यतन विवरणी की जांच की गई. व्यय प्रेक्षक व टीम ने दैनिक निर्वाचन व्यय लेखा का गहन एवं सम्यक जांच कर छाया प्रेक्षण पंजी से मिलान किया गया. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के 16 प्रत्याशियों में से 13 प्रत्याशियों ने व्यय लेखा पंजी की जांच कराई. तीन प्रत्याशी अनुपस्थित रहें, जिन्हें नोटिस निर्गत किया गया. प्रत्याशी सुभाष कुमार ठाकुर, कलावती देवी व सुबोध कुमार यादव अनुपस्थित रहे. मौके पर व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी नवनीत निश्चल, सहयोगी पदाधिकारी विकास कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version