चास. जन संघर्ष मोर्चा का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को चास के दीपांजलि सभागार में आयोजित किया गया. स्व राजेंद्र महतो के चित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. अध्यक्षता करते हुए मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष विक्रम महतो ने कहा कि जन समस्याओं के समाधान को लेकर जन संघर्ष मोर्चा कृत संकल्पित है. भविष्य में आमजनों के सभी समस्या के निराकरण के लिए संबंधित विभागों में हल्ला बोल कार्यक्रम किया जायेगा. सम्मेलन का संचालन करमचंद गोप ने किया. उपस्थित सदस्यों ने अपने क्षेत्र की जन समस्याओं पर अपना अपना विचार दिया. सर्वसम्मति से लोकसभा चुनाव के बाद एक वृहद संयुक्त शिकायत निवारण कार्यक्रम करने की सहमति जाहिर की.
सलाहकार समिति व जोन का हुआ गठन
कार्यक्रम के दौरान सलाहकार समिति गठित की गयी. अखिलेश कुमार सिंह, कांति पटेल, अर्जुन महतो, डी के त्रिवेदी, अजीत सिन्हा, हीरालाल प्रजापति का चयन किया गया. केंद्रीय अध्यक्ष ने जन समस्याओं के निदान के लिए मोर्चा के सदस्यों को नौ जोन में बांटा. सभी जोन में अलग-अलग सदस्य को प्रभारी नियुक्त किया गया. पिंड्राजोरा जोन में सुदर्शन सिंह, कार्तिक कोड़ा, मनमोहन महतो व टिंकू महतो, मामरकुदर जोन में मनभूल सिंह, भीम कोड़ा, रोहित कुमार व जवाहरलाल चौधरी, तलगड़िया जोन में गणेश दत्ता, माधव रजवार, बंशीधर माहथा, दिनेश नायक व शिबू बाउरी, सोनाबाद जोन में संजय लाल महतो, आशीष कुमार, लोचन पंडित व रोहन कुमार, झोपरो जोन में साधन मंडल, परमेश्वर हेंब्रम, कुसुम देवी व कौशल्या देवी, कुर्मीडीह जोन में मंजू देवी, मालती देवी व मीना देवी, चास नगर जोन में गोपाल साह, प्रदीप सिंह, दीनबंधु महतो,प्रभात कुमार महतो व कमलेश कुमार, विस्थापित जोन में मनोज महतो, धनेश्वर महतो, खेतन राय,सागर रजवार व रवि रजवार, सेक्टर और नॉन सेक्टर जोन में हरेन्द्र पंडित को प्रभारी नियुक्त किया गया. चास चंदनकियारी के विभिन्न गांवों से मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए.