12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : वंदे भारत ट्रेन के अंदर देश भक्ति व फिल्मी गीतों से बांधा समां

Bokaro News : वंदे भारत एक्सप्रेस के अंदर स्काउट गाइड की टीम ने बोकारो से सवार होकर गोमो तक यात्रा की.

बोकारो.

वंदे भारत एक्सप्रेस के अंदर स्काउट गाइड की टीम ने बोकारो से सवार होकर गोमो तक यात्रा की. इस दौरान ट्रेन में देशभक्ति व फिल्मी गीत गाकर समा बांध दिया. इस दौरान ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा हमारा…, वंदे मातरम्, सुजलाम सुफलाम…., चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना, कभी अलविदा ना कहना…’ सहित अन्य गीत प्रस्तुत कर ट्रेन के सफर का आनंद लिया.

वंदे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी लेने की लगी होड़ :

वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ फोटो खींचाने और वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने की भी होड़ दिखी. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर काफी संख्या में लोग वंदे भारत के आने का इंतजार कर रहे थे. यह ट्रेन बोकारो स्टेशन पर दोपहर 01.35 बजे पहुंची. करीब 20 मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन आगे के लिए निकल गयी, लेकिन वंदे भारत के प्रति बोकारो के लोगों की दीवानगी देखते बन रही ती. इस दौरान कोई सेल्फी ले रहा था तो कोई वीडियो बना रहा था. महिला, पुरुष और बच्चे, सभी ने वंदे भारत ट्रेन का दिल खोलकर स्वागत किया. बताते चलें कि यह ट्रेन 18 सितंबर से चलेगी. निर्धारित समय के मुताबिक ट्रेन बोकारो से सुबह 08.10 बजे खुलेगी और दोपहर 12.45 बजे पटना पहुंच जायेगी.

यात्रियों को नाश्ते में लुभाएंगे स्नैक्स और मिल्क केक :

वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों को सुबह नाश्ता में कई तरह के स्नेक्स, सैंडविच, कचौड़ी, मिल्क केक, पॉपकॉर्न मिलेगा. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सुविधा के तौर पर वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, स्मार्ट टीवी, आरामदायक चेयर आदि है. ट्रेन में यात्रा कर रही छात्रा सुमोना ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे का आधुनिक चेहरा है, जो अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं से सुसज्जित है. यह ट्रेन न केवल अपनी तेज गति के लिए जानी जाती है, बल्कि इसमें यात्रियों की सुविधा, आराम और सुरक्षित यात्रा के बेहतरीन इंतजाम हैं. जो यात्रियों को एक प्रीमियम अनुभव कराते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें