युवती ने की पिता और सौतेली मां की गिरफ्तारी की मांग
BOK NEWS : युवती ने की पिता और सौतेली मां की गिरफ्तारी की मांग
फुसरो. नावाडीह की एक 20 वर्षीया युवती ने अपने पिता और सौतेली मां की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बेरमो थाना आवेदन दिया है. इसमें कहा कि पांच माह पूर्व मामला दर्ज कराने के बाद भी अभी तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बेरमो महिला थाना का कई बार चक्कर लगा चुकी हूं. युवती ने बताया कि पिता व सौतेली मां मारपीट करते थे. नावाडीह थाना में शिकायत की थी. इसके बाद पिता फिर से मारपीट करने लगे. इसी बीच खाना में कुछ नशीला पदार्थ मिला कर उसे कहीं और ले जाया गया और एक अंधेरे कमरे में बंद कर दिया था. वहां दिन में सिर्फ एक बार खाना दिया जाता था और मारपीट की जाती थी. गर्म रड से दागा भी गया था. उसे 20 दिन तक बंद अंधेरे कमरे में रखा गया और जान से भी मारने का प्रयास किया गया था. उस कमरे में दो लोग मुंह में कपड़ा बांध कर आते थे और जान से मारने की धमकी देते थे. बीच-बीच में पिता भी वहां अपहरणकर्ताओं से मिलते थे. उनकी आवाज से वह पहचान पाती थी. बाद में उसे बेहोश कर वाहन में लाद कर उसे बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान धनबाद स्टेशन से मौका देख वह भाग गयी. एक महिला की मदद से वह बोकारो एसपी ऑफिस पहुंची और आपबीती बतायी. पुलिस ने उसे चार दिन रखा और मेडिकल जांच करायी. बाद में कोर्ट में बयान भी दर्ज कराया गया था. फिलहाल युवती अपने मामा घर पेटरवार में रह रही है.
इस संबंध में बेरमो महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. दोनों आरोपी फरार हैं. जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है