13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमिया डिग्री कॉलेज की समस्याओं से राज्यपाल को कराया अवगत

गोमिया डिग्री कॉलेज की समस्याओं से राज्यपाल को कराया अवगत

गोमिया. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो शुक्रवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिले. कहा कि गोमिया डिग्री कॉलेज में साढ़े आठ सौ विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, लेकिन यहां पेयजल की समस्या है और एप्रोच रोड भी नहीं है. नियमित शिक्षक के साथ-साथ शिक्षकेतर कर्मियों की कमी है. झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी का गोमिया में स्टडी सेंटर खोलने की जरूरत है. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई किये जाने की जरूरत है. कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा लंबे समय से ढंक कर रखी हुई है. इसका अनावरण किया जाये. पीके राय, एसएस एलएनटी, आरएसपी व बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई बंद है, जिसे शुरू करने की जरूरत है. कोल्हान विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापकों को चयन के बाद भी आठ माह से नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. विधायक ने राज्यपाल से 14 मिडिल स्कूलों को हाई स्कूल में उत्क्रमित करने की दिशा में भी कार्रवाई करने की अपेक्षा जतायी और कहा कि हुरलुंग, कंडेर, बड़की सिधावारा, रहावन, तिलैया, चूटू, चिदरी, केरी, हजारी, खखडंडा, डुमरी बिहार, कुरको, मुरहुल सुदी व चरगी आदि इलाकों में ये स्कूल हैं. उन्होंने राज्यपाल से राज्य में प्राथमिक स्तर किये जा रहे भाषायी सर्वेक्षण में कुरमी समुदाय की कुरमाली भाषा को दर्ज करने पर भी चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें