नावाडीह प्रखंड के मुखिया हड़ताल पर उतरे
नावाडीह प्रखंड के मुखिया हड़ताल पर उतरे
नावाडीह. प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर नावाडीह प्रखंड के मुखिया भी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरे. इससे पहले प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो के नेतृत्व में मुखिया प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम को मांग पत्र सौंपा. साथ ही 15वें वित्त व मनरेगा का डोंगल सभी मुखिया साथ ले गये. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि 24 व 29 जुलाई को प्रदेश मुखिया संघ की ओर से सरकार को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था. 20 अगस्त को वार्ता के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समय मांगा गया था, परंतु इस पर कोई पहल नहीं हुई. रांची राजभवन के समीप जाकिर हुसैन पार्क में शांतिपूर्ण धरना दिया जायेगा. मौके पर प्रखंड सचिव नरेश विश्वकर्मा, मुखिया प्रदीप वर्मा, मोहन महतो, देवेंद्र कुमार महतो, नंदलाल नायक, आरती कुमारी, गायत्री देवी, किरण देवी, ललिता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है