27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : सप्लाई मजदूरों का अनशन जारी, एक और की तबीयत बिगड़ी

BOKARO NEWS : दस सूत्री मांगों को लेकर चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के मुख्य द्वार के सामने डीवीसी ठीकेदार मजदूर संघ के बैनर तले सप्लाई मजदूरों का आमरण अनशन तीसरे दिन शनिवार को जारी रहा.

चंद्रपुरा. दस सूत्री मांगों को लेकर चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के मुख्य द्वार के सामने डीवीसी ठीकेदार मजदूर संघ के बैनर तले सप्लाई मजदूरों का आमरण अनशन तीसरे दिन शनिवार को जारी रहा. शुक्रवार की रात को अनशनकारी सोमर महतो के बाद शनिवार की सुबह लाल बहादुर की तबीयत खराब हो गयी. उन्हें भी चंद्रपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल अनशन में मो आजाद हुसैन, मो निजामुद्दीन खान, जसविंदर सिंह, तरुण कुमार, राजू गुप्ता डटे हुए हैं. संघ के सचिव राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि आंदोलन व सप्लाई मजदूरों की मांगों को लेकर शनिवार को श्रम विभाग के पदाधिकारी को पत्र भेजा है. आंदोलन स्थल में खेमचंद महतो, प्रदीप सिंह, मो. समसुद्दीन, राजेश विश्वकर्मा, योगेंद्र प्रसाद, मंगल सिंह, साबिर हुसैन, अरबिंद पटेल आदि थे.

राष्ट्रीय स्तर के रेफरी जसबिंदर सिंह भी हैं अनशन में शामिल

राष्ट्रीय स्तर के रेफरी जसबिंदर सिंह भी तीन दिन से अनशन पर बैठे हैं. वह भी सप्लाई मजदूर हैं. उन्होंने कहा कि प्रबंधन के साथ संघ की पहले हुई वार्ताओं में जो सहमति बनी थी, उस पर पहल नहीं हुई है. मालूम हो कि जसबिंदर सिंह ने कई राष्ट्रीय मैचों सहित जिला व राज्य स्तरीय और ऑल इंडिया प्रतियोगिताओं में रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें