BOKARO NEWS : वार्ता के लिए मुख्यालय से आयेंगे अधिकारी, अनशन समाप्त

BOKARO NEWS : 19 सितंबर से चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के गेट के सामने सप्लाई मजदूरों द्वारा किया जा रहा अनशन मंंगलवार की शाम को प्रबंधन से वार्ता के बाद समाप्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 10:44 PM
an image

चंद्रपुरा. डीवीसी ठीकेदार मजदूर संघ के बैनर तले 19 सितंबर से चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के गेट के सामने सप्लाई मजदूरों द्वारा किया जा रहा अनशन मंंगलवार की शाम को प्रबंधन से वार्ता के बाद समाप्त हो गया. बुधवार से किया जाने वाला गेट जाम आंदोलन भी स्थगित किया गया है. प्रशासन की मध्यस्थता में हुई वार्ता में प्रबंधन की ओर से लिखित रूप में कहा गया कि 27 सितंबर को कोलकाता मुख्यालय से बोर्ड सदस्य स्तर के पदाधिकारी आयेंगे और संघ द्वारा की गयी मांगों पर वार्ता की जायेगी. इधर निदेशक भवन में हुई वार्ता में स्थानीय प्रबंधन ने यहां से जुड़े मामलों पर कार्रवाई करने की बात कही. इसके बाद अनशनकारियों को संघ के अध्यक्ष अखिलेश महतो, चंद्रपुरा प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक मनोज कुमार ठाकुर, वरीय महाप्रबंधक (प्रशासन) डीसी पांडेय ने शरबत पिला कर अनशन समाप्त कराया. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि 27 सितंबर को मुख्यालय स्तर की मांगें पूरी नहीं की गयी तो गेट जाम आंदोलन 28 सितंबर से शुरू हो जायेगा. मौके पर सीओ नरेश कुमार वर्मा, प्रबंधन की ओर से परवींद कुमार रवींद्र कुमार, संघ के सचिव राजेंद्र कुमार ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष खेमचंद महतो, उपाध्यक्ष आजाद हुसैन, कोषाध्यक्ष साबिर हुसैन सहित जसबिंदर सिंह, विनोद पटेल, प्रदीप सिंह, मो. समसुद्दीन, राजेश विश्वकर्मा, योगेंद्र प्रसाद, बोधी महतो, मंगल सिंह, तरुण कुमार, एसी अंजूम, सुरेश ठाकुर, धीरेंद्र हजाम, मो समीद, सुभाष महतो, इस्लाम अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version