कड़ी से कड़ी जुड़ी और पकड़ में आया वन्य प्राणियों के व्यापार का गोरखधंधा
वन विभाग की टीम ने हाथी व सियार की हड्डी, 120 गोह के अंग, विभिन्न प्राणी की खाल की थी जब्त, मामले में टुपरा गांव निवासी गणेश सिंह चौधरी बने हैं स्वतंत्र गवाह
सीपी सिंह, बोकारो, कड़ी से कड़ी जुड़ती गयी और वन विभाग की टीम ने बोकारो जिला में पहली बार हाथी-सियार की हड्डी, गोह का लिंग समेत विभिन्न वन प्राणियों की खाल समेत अन्य गोरखधंधा का पर्दाफाश किया. वन विभाग टीम वर्क करते हुए फिल्डिंग सजा कर इस गोरखधंधा में शामिल लोगों तक पहुंची. भारी मात्रा में अवैध तौर पर बेची जा रही सामग्री को जब्त किया. मामले में टुपरा गांव निवासी गणेश सिंह चौधरी स्वतंत्र गवाह बने हैं. श्री चौधरी वन विभाग के फायर टीम में कार्यरत हैं. जानकारी के मुताबिक 21 जुलाई को वन विभाग की टीम को शाम पांच बजे सूचना मिली कि तेलीडीह मोड़ के पास हत्थाजोड़ी की अवैध खरीद-बिक्री हो रही है. टीम तुरंत वहां पहुंची. वहां दो व्यक्ति को सामान आदान-प्रदान करते हुए देखा गया. शक होने पर सामान की जांच की गयी. पैकेट से हत्थाजोड़ी बरामद किया गया. बालीडीह निवासी रोहित गुप्ता नामक व्यक्ति से सामान बरामद हुआ. पूछताछ में रोहित ने स्वीकार किया कि उक्त सामग्री यदुवंश नगर चास निवासी परम गुप्ता से प्राप्त की गयी है और परम गुप्ता दुंदीबाद स्थित त्रिदेव पूजा भंडार में काम करता है. इसके बाद टीम दुंदीबाद स्थित उक्त दुकान में पहुंची. दुकान की तलाशी ली गयी. दुकान से जानवरों की हड्डी बरामद की गयी. उक्त दुकान के मालिक राम दर्शन साह से पूछताछ की गयी. यहां टीम को जानकारी मिली कि बेचने के लिए सामान गणेश ट्रेडर्स-चास से लाया जाता है. जानकारी प्राप्त करने के बाद टीम फिर गणेश ट्रेड्रस-चास पहुंची. टीम को 13 पीस हत्थाजोड़ी मिला. उक्त दुकान के मालिक विजय कुमार ने बताया कि वह बेचने के लिए सामग्री पेटरवार स्थित गणेश पूजा भंडार से लाते हैं. साथ ही चास स्थित गणेश पूजा भंडार में भी सामान बेचे जाने की सूचना दी गयी. इसके बाद टीम चास स्थित गणेश पूजा भंडार पहुंची. दुकानदार विजय कुमार से पुछताछ की गयी. यहां से भी हत्थाजोड़ी, जानवरों का दांत व खाल बरामद हुआ. दुकानदार ने इस संबंध में कोई कागजात पेश नहीं कर पाया. जानकारी के अनुसार इन सामान का प्रयोग काला जादू में किया जाता है. गुप्त सूचना के आधार पर बोकारो वन प्रमंडल के प्रशिक्षु अधिकारी संदीप कारभरी शिंदे ( भावसे) ने चास टीम को छापेमारी के लिए सूचना दी. टीम ने चास व पेटरवार में पांच जगहों पर छापेमारी की. जानकारी के अनुसार पूछताछ के आधार पर बरामद वन्य प्राणियों के अंग की फॉरेंसिक जांच की जायेगी. जरूरी जानकारी एकत्रित किया जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई पुख्ता करने की दिशा में वन विभाग आगे बढ़ेगी. जानकार बताते हैं कि बोकारो में इस तरह का पहला मामला आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है