कहीं ऑनलाइन होमवर्क, कहीं उठा रहे हैं कार्टून का आनंद

बोकारो : 21 दिनों के लॉकडाउन का असर बच्चों पर दिखने लगा है. समय व्यतीत करने के लिए बच्चे घर में ऑन लाइन होमवर्क करने में लगे हुए हैं, तो कहीं बच्चे काटूर्न का आनंद ले रहे हैं. बाहर निकलने की पाबंदी को लेकर घरों में अभिभावक भी तरह-तरह के गेम खेलने में जुटे है. […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 2:39 AM

बोकारो : 21 दिनों के लॉकडाउन का असर बच्चों पर दिखने लगा है. समय व्यतीत करने के लिए बच्चे घर में ऑन लाइन होमवर्क करने में लगे हुए हैं, तो कहीं बच्चे काटूर्न का आनंद ले रहे हैं. बाहर निकलने की पाबंदी को लेकर घरों में अभिभावक भी तरह-तरह के गेम खेलने में जुटे है. गृहिणी भी ऑनलाइन रेसीपी के माध्यम से नये-नये व्यंजन बना रही है. सुबह नौ बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. साथ ही प्रशासन भी सायरन बजा-बजा कर बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दे रहा है. गुरुवार को कई स्वयं सेवी संगठनों ने जरूरतमंदों के बीच भोजन भी बांटा. दूसरी ओर सेक्टर छह डीएवी की ओर से ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी गयी है. ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग, सामग्री व असाइनमेंट तैयार कर बच्चों की पढ़ाई करायी जा रही है. प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने बताया : सभी शिक्षक घर से ही शिक्षा दे रहे है. यह प्रक्रिया लॉकडाउन खुलने तक चलती रहेगी.

Next Article

Exit mobile version